• Breaking News

    सीतामढ़ी :बैरगनिया में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में ,व्यसायी द्वारा धरना प्रदर्शन


    WAORS /हिंदी न्यूज़ बिहार/बैरगनिया
    कैमरामैन/रिपोर्टर/पवन साह

    सीतामढ़ी :बैरगनिया में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में क्षेत्र के व्यवसायियों ने बाजार बंद कर सड़कों पर प्रदर्शन किया व पटेल चौक पर धरना देकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

    ये भी देखे :VIDEO: बिहार सीतामढ़ी चलती हुई बाइक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान
    नगर के बाजार समिति के समीपवर्ती बजरंग ट्रेडर्स के मालिक सीमेंट,छड़ व्यवसायी मुकेश कुमार गुप्ता को गुरुवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर गोली मारकर हत्या का प्रयास करने,जिंदगी-मौत से जूझ रहा है |
    ये भी पढ़े :-ब्रेकिंग न्यूज :सीतामढ़ी देर शाम बैरगिनिया बालू सीमेंट व्यवसायी को गोली मारी
    व्यवसायी सहित लगातार हो रही आपराधिक घटना को लेकर शहर के व्यवसायियों ने शुक्रवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद,पुलिस प्रशासन होश में आओ,व्यवसायी की सुरक्षा के साथ अपराधी पर लगाम लगाओ नारे के साथ मुख्य पथ,कपड़ा मंडी,किराना मंडी सहित विभिन्न सड़कों से गुजरकर नारा बुलंद करते दिखे।व्यवसायियों ने नगर के पटेल चौक पर धरना भी दिया |
    ये भी पढ़े :ब्रेकिंग न्यूज :सीतामढ़ी डुमरा रोड पर ट्रक और मोटरसाइकिल का टक्कर
    जिसमें प्रखंड कोंग्रेस अध्यक्ष संतोष पासवान,ब्रजमोहन कुमार,संजीव कुमार,असर्फी बैठा,अरुण कुमार,सुरेश प्रसाद,सुरेश पांडे,आलोक राज,विकास जायसवाल,प्रभु चौधरी आदि शामिल थे।
    ये भी पढ़े :सीतामढ़ी :संविधान बचाओ-धर्मनिरपेक्षता बचाओ दिवस मनाया गया 
    व्यवसायियों ने कहा कि महज एक पखबारे के अंदर अपराधियो ने दो सीएसपी संचालकों से 5.32 लाख रुपए की लूटपाट कर चुके है बाबजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।एक तरफ संचालक विरोध मार्च,धरना दे रहे है वही अपराधी खुलेआम सीमेंट,छड़ व्यवसायी को गोली मारकर आराम से फरार हो जाते है यह पुलिस की कमजोरी को उजागर करती है।

    Posted By:दीपक कुमार व्याहुत 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad