• Breaking News

    30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्रा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 02 नामांकन हुआ

    We News24  Hindi »बिहार पटना 

    पटना ब्यूरो संवाददाता राज कुमार का रिपोर्ट
    पटना :आज दिनांक 23-4-2019 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटन कुमार रवि ने बताया कि 30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्रा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन पटना जिला अंतर्गत 30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्रा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 02 नामांकन हुआ।
     30-पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से एक अभ्यर्थी विजय कुमार सहनी पिता-श्री रामप्रीत प्रसाद, दलदलीगंज, थाना-मेंहदीगंज, पोस्ट-पटना सिटी, पटना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो सेट में निर्वाची पदाधिकारी 30-पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिलाधिकारी, पटना कुमार रवि के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

    यह भी पढ़े :डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्रूडू ने सभी प्रत्याशियों को सोमवार को चुनाव चिन्ह जारी की ,माधव को मिला ऑटो रिक्सा,चंद्रिका को ट्रक



    \

    यह भी पढ़े :प्रियंका गाँधी ने रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी पर अबतक के सबसे बड़ा हमल बोला ,कहा कि मेरे पैर पकड़कर बहन कहने वाला आज क्या कर रहा है


     31-पाटलिपुत्रा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 01 अभ्यर्थी वृजेश्वर प्रसाद सिंह, पिता-राम स्वार्थ सिंह, ग्राम-ढनढना चक, पोस्ट-मिसरपुरा, थाना-बेउर, जिला-पटना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो सेट में 31 निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्त्ता, पटना  राजीव कुमार श्रीवास्तव के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
    अंजली कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad