• Breaking News

    वैशाली :ये हैं बिहार के बेहतर स्वास्थ्य सेवा की डर्टी पिक्चर, जो बयां कर रही है की असल हालत जो कभी खुलती ही नहीं है

    We News24  Hindi »बिहार हाजीपुर
    ब्यूरो संवाददाता नागमणि 

    बिहार : स्वास्थ्य विभाग राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के भले ही लाख दावे करे, लेकिन  तस्वीरें असल हालत ही बयां कर रही है। यह स्थिति वैशाली  जिला के लालगंज:-प्रखंड क्षेत्र के घटारो दक्षिणी पंचायत के वार्ड एक स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र की हैं। 

    एक तरफ जहां सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे कर है |वही दूसरी और लालगंज:-प्रखंड क्षेत्र के घटारो दक्षिणी पंचायत के वार्ड एक स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र खुलता ही नहीं है | ग्रामीण जब भी यंहा आते है ताला ही लटका मिलता है | 

    यह भी पढ़े :BREAKING NEWS :श्रीलंका में सीरियल बलास्ट ,कुल पांच धमाके तीन चर्च में और दो होटल में

    जिसके वजह से स्थानीय लोगो को निजी अस्पताल के तरफ रुख करना पड़ता है |  जंहा इलाज करवाना बहुत ही महंगा है |जब इस बात की शिकायत स्थानीय लोगो ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं लालगंज रेफरल चिकित्सा प्रभारी से लिखित और मौखिक रूप से की पर कोई परिणाम नहीं निकला वही ढाक के तिन पात |


    उलेखनीय है की सरकार द्वारा गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो के लिए उपस्वास्थ्य का निर्माणव्यवस्था किया था.जिससे की ग्रामीण को सही इलाज और बीमारी को रोका जा सके लेकिन  विभागीय नियमो की माने तो प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक उपस्वास्थ्य केन्द्र पर सरकारी डॉ की उपस्थिति ससमय होनी व प्राथमिक उपचार समेत सामान्य टीकाकरण की व्यवस्था नियमानुसार की जानी है.



    यह भी पढ़े :मुजफ्फरपुर की राजनीति में मचा ‘हड़कंप’, एक साथ 15 प्रत्याशियों के ‘नामांकन रद्द’, देखें पूरी लिस्ट

    लेकिन बंद पड़ी उपस्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली खुद ही बयां कर रही है.इस संबंध में घटारो निवासी बुधन साह ने बताया की हाल ही के दिनों में बच्चे को कुते ने काट लिया था.जब सुई दिलवाने के ख्याल से घटारो उपस्वस्थ्यकेन्द्र पहुंचा तो सुई तो दूर की बात टेटानस के टीके भी नही थे.धनुषी उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो कोई था ही नही सामने ताले झूल रहे थे.दीवाल पर बोर्ड लगा था एएनएम सुनैना कुमारी जिसपर मोबाइल नम्बर भी अंकित था जिसमे से दो अंक भी गायब थे.जिस कारण संपर्क भी नही साध सका.बैरंग लौटकर निजी अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा.


    क्या कहते है अधिकारी:-

    इस संबंध में लालगंज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की हाल ही में हुई मिजिल्स टीकाकरण के दौरान सभी कर्मियों की ज्यादा भागमभाग था इसी कारणवश उपस्वस्थ्यकेन्द्र बंद था.पुनः चालु हो जाएगा.-चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ शशिभूषण प्रसाद,लालगज रेफरल अस्पताल,

    कविता चौधरी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad