• Breaking News

    बिहार के सीतामढ़ी जिला के गांव में लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया


    We News 24 Hindi» बिहार सीतामढ़ी 

    ब्यूरो संवाददाता पवन साह 
    सीतामढ़ी :बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नाहरा छीतकिया गांव में लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया था सभी 2300 मतदाताओं ने मतदान  का बहिष्कार किया गया था आज SVEEP. Ke नोडल पदाधिकारी समरेंद्र की अध्यक्षता में जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री इंदु शेखर के पहल से गांव वासियों से बात की गई एवं लोकतंत्र के प्रति आस्था रखते हुए  उन से अनुरोध किया गया कि आप 6 मई को अपना मतदान करें जब आप लोग मतदान ही नहीं करेंगे|

    यह भी पढ़े :पाकिस्तानी सेना ने माना- देश में आतंकी और जिहादी मौजूद,आतंकवाद के खिलाफ अभी काफी कुछ करना बाकी है




    तो आप की समस्या सुनने के लिए कौन से नेता आएंगे अतः आप मतदान अवश्य करें और साथ ही मतदान के पश्चात निर्वाचित नेता से अपनी समस्याओं को रखें साथ ही यह भी कहा गया कि लोकतंत्र में मतदाता का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है उनके बिना लोकतंत्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती है और जिस लोकतंत्र के पाने के लिए हमारे पूर्वजों ने खून बहाया आज लोकतंत्र को कुछ समस्याओं के लिए बहिष्कार नहीं किया जा सकता है |

    यह भी पढ़े :जेट के कर्मचारियों ने 3 हजार करोड़ इकट्ठा किए, एसबीआई से कहा- बोली लगाने की इजाजत दी जाए

    यह भी पढ़े :शत्रुघ्न सिन्हा ने किया नामांकन, रोड शो में नहीं शामिल हुआ महागठबंधन का कोई बड़ा नेता

    अतः आपसे अनुरोध है कि लोकतंत्र में आस्था रखते हुए अपना मतदान अवश्य करें उन बातों से प्रभावित होकर ग्राम वासियों ने अपनी मतदान करने का आश्वासन दिया और कहा हम अपना मतदान अवश्य करेंगे साथ ही सभी मतदाताओं ने मिलकर संकल्प लिया कि हम 6 मई को अपना मतदान करेंगे ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से उक्त गांव का समस्याओं को लेकर फेसबुक एवं आज तक में मतदान के बहिष्कार के संबंध में समाचार जोरों से चलाया जा रहा था आज यहां के मतदाताओं ने जोशो खरोश के साथ यह सहमति दी कि हम अपना मतदान करेंगे उक्त बैठक में जीविका की दीदी जीविका के प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे और सभी  ने अपने देश के प्रति और लोकतंत्र में आस्था रखते हुए मतदान का संकल्प लिया


    काजल कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad