• Breaking News

    15 बरस पूर्व पति पत्नी का शासन था और बिहार बीमारू बिहार के नाम से जाना जाता था ,सुशिल मोदी



    We News 24 Hindi» बिहार सीतामढ़ी 
    ब्यूरो संवाददाता पवन साह
    सीतामढ़ी ; भूतही उच्च विद्यालय के प्रांगण में जदयू के उम्मीदवार श्री सुनील कुमार पिंटू जी के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास किया है,

    साथ ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार के विकास के लिए न्याय के साथ विकास नारा को चरितार्थ किए हैं। बिहार में हर गांव हर कस्बा हर घर बिजली पहुंच चुका है। अब किसानों के लिए अलग से बिजली फीडर हर खेत को दिया जाएगा ,जिससे किसान सिंचाई सस्ते में कर पाएंगे। 15 बरस पूर्व पति पत्नी का शासन था और बिहार बीमारू बिहार के नाम से जाना जाता था

    यह भी पढ़े :सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर बिना नाम लिये कहा , पति-पत्नी की सरकार ने बिहार और बिहारियों को सिर्फ लूटा, इसलिए अभी जेल में हैं


    2005 से एनडीए ने बिहार के सड़क शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कर इतिहास बनाया है ।हमें सशक्त समृद्ध भारत बनाना है और इसके लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पूरा बहुमत से जिताना है। और इसके लिए सुनील कुमार पिंटू जी को  तीर छाप पर मोहर लगाकर जिताना है ।माननीय प्रधानमंत्री जी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को लाचार बना दिया ।





    विश्व में भारत की पहचान बनी है भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। महिलाओं को उज्जवला योजना से सम्मान मिला है और 50 करोड़ भारतीय को आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रुपए का प्रतिवर्ष इलाज मुफ्त में किया जाता है। बिहार की तरक्की और देश में स्थिर सरकार के लिए नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। इसलिए हमें एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू जी को तीर छाप पर मोहर लगाकर विजय बनाना है ।सभा की अध्यक्षता भाजपा भुतही मण्डल अध्यक्ष युगेश्वर मण्डल,एवं संचालन राम आधार महतो और जद यू जिलाध्यक्ष श्री राणा रणधीर सिंह चौहान ने किया।

    यह भी पढ़े :पीएम नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा की आप दिल्‍ली में कमजोर, मजबूर सरकार बनाना चाहते



    आज की बैठक में विधायक दिनकर राम, गायत्री देवी,डॉ रंजू गीता पूर्व विधायक गुड्डी चौधरी सांसद राम कुमार शर्मा पूर्व सांसद सह एनडीए संयोजक श्री नवल किशोर राय बिहार सरकार के मंत्री रमेश ऋषि देव ,जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान जी ,विधान पार्षद रामेश्वर महतो तिरहुता स्नातक क्षेत्र के पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर पूर्व पार्षद राजकिशोर कुशवाहा जियाउद्दीन खान पूर्णेन्दु कुशवाहा रामेश्वर कुशवाहा राजेश चौधरी वीरेंद्र कुमार सिंह जदयू सत्रीय प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह रामप्रवेश कुशवाहा माधवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

    कंचन कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad