• Breaking News

    मुजफ्फरपुर की राजनीति में मचा ‘हड़कंप’, एक साथ 15 प्रत्याशियों के ‘नामांकन रद्द’, देखें पूरी लिस्ट


    We News24  Hindi »बिहार मुजफ्फरपुर
    ब्यूरो संवाददाता रौशन कुमार साह 

    मुजफ्फरपुर :लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही धीरे धीरे मुजफ्फरपुर में चुनावी तापमान बढ़ रहा था की चुनाव आयोग ने एक साथ ही 15 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया है, जिसके बाद अब मुजफ्फरपुर का सियासी तापमान अभी से ही तपिस  का एहसास करा रहा है.
    मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से प्रथम दृष्टया जिन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है वह निम्नलिखित है.

    यह भी पढ़े :देखे :राजद प्रत्याशी फैसल रहमान गुट RJD कार्यकर्ता ने लगाये नारे तेज प्रताप वापस जाओ -वापस जाओ


    कुल 15 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द किया गया है..
    (1) – अरविंद कुमार
    (2) – ऐशामूल हसन रहमानी
    (3) – दीपक कुमार
    (4) – नबी हसन
    (5) – विमलेश्वर प्रसाद
    (6) – मनोज कुमार चौधरी
    (7) – मोहन राय
    (8) – राजेश कुमार साहू
    (9) – विजय कुमार चौधरी
    (10) – अजय कुमार
    (11) – आशुतोष कुमार शाही
    (12) – तमन्ना हाशमी
    (13) – दारोगा प्रसाद कुशवाहा
    (14) – मोहम्मद हबीब हुसैन
    (15) – मो. गुलाम मुर्तजा

    यह भी पढ़े :राहुल गांधी पिल्ले की तरह दुम हिलाते हैं ,मंत्री गणपत वसावा



    गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जांच के बाद नामांकन पत्र रद होने के विरोध में दो उम्मीदवारों ने समाहरणालय परिसर में ही आत्मदाह का प्रयास किया। इसमें राष्ट्रीय संभावना पार्टी के उम्मीदवार मुशहरी थाना के बुधनगरा राधा गांव निवासी अरविंद कुमार व गरीब जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार मिठनपुरा थाना के हरिसभा चौक निवासी बिमलेश्वर प्रसाद शामिल हैं।

    यह भी पढ़े :भाई पीजिये सबसे खराब चाय ऐसा चाय बेचने वाला कहता है ,जाने कंहा मिलती सबसे ख़राब चाय

     दोनों व उनके समर्थकों ने विरोध में जमकर नारेबाजी की फिर शरीर पर केरोसिन डाल कर खुद को जलाने का प्रयास भी किया। इसी दौरान पुलिस जवानों के साथ वहां पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पुलिस से नोकझोंक भी किया। पहले दोनों को नगर थाना लाया गया। फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

    कमलेश कुमार सिंह द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad