• Breaking News

    पीएम मोदी :1971 में हमारे सैनिकों की बहादुरी के कारण पाक का एक बड़ा हिस्सा हमारे कब्जे में आ गया, लेकिन हमने शिमला में क्या किया?


    We News24  Hindi »राजस्थान बारमेड 

    बारमेर, एएनआइ। राजस्‍थान के बारमेर जिले में पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान को घेरते हुए भारतीय आर्मी की वीरता की चर्चा की।



    पीएम मोदी ने 1971 के युद्ध की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता के कारण ही पाकिस्‍तान का बड़ा हिस्‍सा हमारे कब्‍जे में आ गया था। 90,000 सैनिक हमारी हिरासत में आ गए थे, लेकिन हमने शिमला समझौते में क्‍या ? सैनिकों ने जो जीता वह हमारी सरकार ने गवां दिया।
    उन्‍होंने सवालिया लहजे में कहा क्‍या होता अगर उस वक्‍त मोदी होता ? बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पीएम मोदी आज राजस्‍थान के बारमेर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी सभा में पीएम ने 1971 के युद्ध की बात छेड़ कर शिमला समझौते के बहाने कांग्रेस की तत्‍कालीन सरकार को घेरने की कोशिश की है। 
    उज्वल कुलकर्णी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad