• Breaking News

    पटना :केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया ,लोगो ने लगाये रविशंकर प्रसाद हाय -हाय के नारे


    We News24  Hindi »बिहार पटना ब्यूरो संवाददाता राजकुमार 

    पटना : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए पटना साहिब से एनडीए उम्मीदवार केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया। उनके साथ योग गुरु बाबा रामदेव, केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार रामकृपाल यादव, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद रणवीर नंदन आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़े :समस्तीपुर बिहार :राहुल औए तेजस्वी ने एक साथ NDA हमला बोला कहा ,चौकीदार वाली बीजेपी की सरकार का टाइम ओवर हो गया है





    वही रवि शंकर प्रसाद को विरोध का भी सामना करना पड़ा  कुछ लोगो ने रविशंकर प्रसाद हाय -हाय  के नारे लगाते हुए दिखे इससे पहले भी रवि शंकर प्रसाद को पटना एयरपोर्ट पर विरोध का सामना करना परा था 

    यह भी पढ़े :पीएम के वाराणसी रोड शो और नामांकन में अभेद सुरक्षा कवच में था पीएम का रथ





    इसके पहले रविशंकर प्रसाद ने रोड शो निकाला। उनके समर्थक सुबह 9.30 बजे मिलर हाई स्कूल, वीर चंद पटेल पथ पर जुटे। यहां से कार्यकर्ता इनकम टैक्स गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान होते हुए श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में रविशंकर प्रसाद के समर्थक उनके लिए नारे लगाते रहे। रोड शो में बैंडबाजा के साथ कार्यकर्ता शामिल हुए। नॉमिनेशन के कारण वीरचंद पटेल पथ और इनकमटैक्स चौराहे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।

    यह भी पढ़े :लोकसभा चुनाव 2019 : PM बोले, कुछ लोग बनाने लगे हैं कि मोदी जी तो जीत गये इसलिए वोट नहीं करोगे तो चलेगा । कृपा करके ऐसे लोगों की बात में मत आइये




    देश के विकास के लिए रविशंकर जरूरीः रामदेव
    रविशंकर ने कहा कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से मेरी जीत सुनिश्चित है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने दो दिन पहले बाबा रामदेव को नॉमिनेशन में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया था। जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया। बाबा रामदेव ने कहा कि देश के विकास के लिए रविशंकर प्रसाद का जीतना बहुत जरूरी है। योग गुरु ने कहा कि नरेंद्र मोदी पक्ष में लहर नहीं सुनामी है। मोदी देश की जरूरत हैं।
    प्रियंका जयसवाल द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad