• Breaking News

    कोंग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अजान की आवाज सुनते ही रोका अपना भाषण

    We News 24»उत्तर प्रदेश अमेठी

    उत्तर प्रदेश :अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अमेठी में एक जनसभा के दौरान 'अजान' की आवाज सुनते ही अपना भाषण रोक दिया। कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने फिर से वहां मौजूद लोगों को संबोधित करना शुरू किया। राहुल गांधी चौथी बार अमेठी से उम्मीदवार हैं। यहां राहुल का मुकाबला केंद्रीय कपड़ा मंत्री भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से है। अमेठी में 6 मई को मतदान होना है।
    लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राहुल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि 'नरेंद्र मोदी ने नोटबन्दी कर हिंदुस्तान के लोगों को लाइन में खड़ा किया। वहीं जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स लागू किया, जिससे व्यापार तबाह हो गए।'

    यह भी पढ़े :पटना :केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया ,लोगो ने लगाये रविशंकर प्रसाद हाय -हाय के नारे




    Congress President Rahul Gandhi halts his speech during 'Azaan' in Amethi, earlier today.
    उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार बनने पर नया कानून लाया जाएगा, जिसके तहत कर्जा न लौटा पाने की वजह से कोई किसान जेल नहीं जाएगा। विधानसभा,लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।" राहुल गांधी शनिवार को गौरीगंज के नंदमहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
    उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है, मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों के साथ बहुत अन्याय किया है इस लिए हमने योजना का नाम "न्याय" रखा है। कांग्रेस की सरकार देश की 20 प्रतिशत गरीब महिलाओं के खाते में हर साल 72 हजार रुपये डालेगी और पांच साल में 3लाख 60 हजार रुपये हर गरीब को मिलेगा।

    यह भी पढ़े :समस्तीपुर बिहार :राहुल औए तेजस्वी ने एक साथ NDA हमला बोला कहा ,चौकीदार वाली बीजेपी की सरकार का टाइम ओवर हो गया है


    राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर दो बजट पेश होगा। किसान के लिए अलग से बजट होगा। राहुल ने कहा कि दो करोड़ रोजगार हर साल देने का दावा किया गया था। क्या किसी को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद खाली पडे़ 22 लाख पद भरे जायेंगे और उद्योग चलाने के लिये तीन साल तक अनुमति नहीं लेनी पडे़गी।
    कुंदन कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad