• Breaking News

    महाविद्यालय में छात्रों के साथ हो रहा शोषण एवं लूट खसोट और भ्रष्टाचार,के विरोध में छात्र संघ ने अनिश्चित कालीन किया बंद एलान



    We News24  Hindi » बिहार सीतामढ़ी 
    ब्यूरो संवाददाता पवन साह 
    सीतामढ़ी :18 अप्रैल को श्री राधा कृष्ण का महाविद्यालय के प्रांगण में छात्र संघ के द्वारा कॉलेज बंदी कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष आयुष सिंह ने किया मौके पर उपस्थित उपाध्यक्ष सावन कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों के साथ हो रहा शोषण एवं लूट खसोट  और भ्रष्टाचार के स्थिति से छात्रों को नामांकन कराना एवं पढ़ना मुश्किल हो गया है |

    यह भी पढ़े :सारे मोदी चोर है ,राहुल गाँधी के इस बयान पर सुशिल मोदी ने करया केस दर्ज , राहुल गाँधी को हो सकतीं है दो साल तक की सजा



    जिसके विरोध में छात्र संघ ने अनिश्चित कालीन बंद कराया है मौके पर उपस्थित कोषाध्यक्ष प्रशांत  ने बताया के प्राचार्य के द्वारा किया जा रहा आर्थिक दोहन एवं तानाशाही की हद पार हो गई है छात्रसंघ इसके कडी विरोध करती है अगर ये शुल्क पूर्व के अनुसार पुनः नहीं लिया गया तो महाविद्यालय में लगातार आंदोलन होती रहेगी और महाविद्यालय बंद होती रहेगी प्राचार्य को छात्र संघ के आगे झुकना ही होगा |

    यह भी :देखे कटिहार में लोकसभा चुनाव का लोगो ने किया बहिष्कार ,कहा रोड नहीं तो वोट नहीं


    अन्यथा छात्रसंघ प्राचार्य को खदेड़ कर वापस मंगाने का कार्य करेगी पूरा मामला सीएलसी, करैक्टर सर्टिफिकेट एवं बोनाफाइड सर्टिफिकेट के बीच में 10 गुना वृद्धि साथ ही महाविद्यालय में शौचालय पेयजल एवं बुनियादी व्यवस्थाओं में कमी के वजह से हो रहे छात्रों को परेशानी को लेकर है । महाविद्यालय में एसएलसी निकालने में छात्रों को जहां ₹50 देना पड़ता था वहां अभी उसे बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया साथ ही महाविद्यालय में बोना फाइड सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध उगाही किया जा रहा है|

    यह भी पढ़े :देखें: कन्हैया कुमार को बेगूसराय में अपने रोड शो के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा


     एवं करैक्टर सर्टिफिकेट के नाम पर 250 रुपया , 2 साल पहले की कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट निकालने में छात्रों को ₹1000 देना पड़ेगा नए साल के अनुसार महाविद्यालय में छात्र अपना सीएलसी नहीं ले पाएंगे जिससे उनके आगे की पढ़ाई बाधित हो जाएगी जिसके विरोध में छात्र संघ ने कड़ा कदम उठाया है मौके पर विकाश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, वीरू कुमार , आयुष आदित्य, अमन चौधरी, अर्जुन झा, दिलीप कुमार, रौशन झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

    अंजलि कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad