• Breaking News

    बिजली नहीं तो वोट नहीं ,बैरगनिया के मतदाता नोटा पर अड़े रहे

    We News 24» बिहार सीतामढ़ी 

    ब्यूरो संवाददाता पवन साह 
    सीतामढ़ी:बैरगनिया में नोटा पर अड़े प्रखंड की जमुआ पंचायत के वार्ड 7 में मतदाताओं को स्वीप सेल के नोडल पदाधिकारी से समरेंद्र नारायण वर्मा की उपस्थिति में प्रखंड नोडल पदाधिकारी सह सीडीपीओ रंजना कुमारी ने समझा-बुझाकर मतदान के लिए राजी किया। 

    यह  भी पढ़े ;प्रियंका गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा ,जो जनता के बीच नहीं जाता उसे सत्ता में रहने हक नहीं


    इसे लेकर वार्ड 7 के मतदाताओं के साथ बैठक की गई। इसमें दोनों अधिकारी ने मतदाताओं को बहिष्कार नहीं करने की अपील की। कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में सभी मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। लोगों को आश्वासन दिया गया कि आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने के बाद उनके गांव में बिजली लाने में हर संभव सहयोग करेंगे। 

    यह भी पढ़े :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा ,इन पार्टियों का एक ही मंत्र है जात पात जपना, जनता का माल अपना'

    मतदान कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं देश के नागरिक होने का फर्ज निभाएं। अधिकारियों की बात से मतदाता प्रभावित हुए और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।


    राहुल कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad