• Breaking News

    हम सभी हिन्दू-मुसलमान आपस में भाई भाई हैं । कपरौल में जलसा का आयोजन ।



    WAORS हिंदी न्यूज डेस्क »बिहार सीतामढ़ी    
     पवन साह की रिपोर्ट 
    सीतामढ़ी:जामिया अरबिया दारुल उलूम कपरौल के तत्वावधान में एक दिवसीय विशाल "तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेन्स" का आयोजन किया गया,समारोह की अध्यक्षता मौलाना मो० इमरान क़ासमी क़ाज़ी ए शरीअत इमारत ए शरीया पटना और मंच संचालन मौलाना अज़ीमुद्दीन सिमयाही ने किया ।

    अपने संबोधन में मौलाना रिज़वान क़ासमी ने कहा की शिक्षा के बग़ैर इंसान की ज़िंदगी अधूरी है इंसान पढ़ लिखकर ही अपने समाज और देश का भला कर सकता है, उन्होंने कहा कि आज मुसलमान कुछ पैसों की लालच में अपने बच्चों की ज़िंदगी से खेलवाड़ करता है जो ग़लत है पढ़ाई की उम्र में बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिए उनको किसी काम में नहीं लगाना चाहिए,

    मौलाना साजिद चतुर्वेदी शान्ति सन्देश केन्द्र पटना ने वेद और कुरान से लोगों को समझाया कि असल चीज़ ईमान के बाद इंसानियत है और का तकाजा है कि हम लोग एक दूसरे का आदर मान-सम्मान करें और एक दूसरे के दुख-दर्द में शामिल हों और एक ईश्वर की उपासना हो,उन्होंने गीता और कुरान से साबित किया कि हम सभी लोग (हिन्दू-मुसलमान) आपस में भाई भाई हैं ।

    यह भी पढ़े :सीतामढ़ी से आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार डॉ रघुनाथ कुमार ने किया नामांकन,वीडियो

    मौलाना अबदुर्रुफ़ साहब ने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि अब तो मदरसों उर्दू अरबी के साथ हिंदी अंग्रेज़ी की भी पढ़ाई निःशुल्क में होती है और ग़रीब बच्चों का सारा खर्चा मदरसा देता है फिर भी आज के ज़माने के समाज के बच्चे अनपढ़ रह जाएं अफसोस कि बात है।

    मौलाना मो० इमरान क़ासमी क़ाज़ी इमारत शरिया पटना ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में लोगों से शिक्षा की तरफ ध्यान देने की बात कही और कहा कि आज के दौर में जो भी शिक्षा से दूर हो जाएगा वह समाज में पिछड़ जाएगा उन्होंने ने कहा कि शिक्षा का मतलब नौकरी या बड़कपन नहीं होना चाहिए बल्कि एक अच्छा नागरिक बनकर समाज और देश की भलाई के लिए काम करे ।

    जलसा की क़यादत मौलाना मुफ़्ती मो० इश्तेयाक़ आलम व मौलाना मो० उमर नदवी ने संयुक्त रूप से की।
    शायर ए इस्लाम में क़ारी अशफ़ाक़ करीमी,मौलाना अज़हरुद्दीन दिलकश,क़ारी एकराम अकमल ने अपने कलाम से श्रोताओं पर अपनी छाप छोड़ी ।

    यह भी पढ़े :BREAKING NEWS: नामाकंन के दौरान माधव चौधरी को पुलिस ने लिया हिरासत में ,समर्थको और पुलिसके बिच नोकझोक ,देखे वीडियो

    मौके पर डॉ० साजिद अली खान,मौलाना मो० इरशाद,इंजीनयर तारिक़ अली ख़ान,मो० शम्स शाहनवाज़,शादाब अहमद खान,मास्टर राशिद फहमी,सरफ़राज़ नवाज़,मुफ़्ती साजिद,समाजसेवी मो० अनवारुलहक़ अंसारी,मो० वाजिद अंसारी,मौलाना मुमताज़ क़ासमी,मो० अरमान अली,मो० तालिब हुसैन आज़ाद,मो० शमीम अख्तर मो० मेराज,मो० इस्लाम, हाजी फ़रज़न्द अली,मो० अलीमुद्दीन ,रीगा विधायक प्रतिनिधि के रूप में योगी सिंह,स्थानीय मुखिया अरविंद कुमार उर्फ पवन यादव समेत सैकड़ों लोग जलसा में सम्मिलित हुए।रीगा थाना से तुफैल खान पुलिस जवानों के साथ मौजूद थे ।

    रोहित कुमार द्वारा किया गया पोस्ट


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad