• Breaking News

    सीतामढ़ी उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी रोड शो कर सुनील कुमार पिंटू किए लिए मांगे वोट ,कहा अाज चीन जैसा देश भी झुकने काे मजबूर हुअा (VIDEO)

    We News 24 Hindi » बिहार सीतामढ़ी  
    ब्यूरो संवाददाता  पवन साह

    सीतामढ़ी :शहर में शनिवार  को उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के नेतृत्व में रोड शो कर एनडीए के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू  के लिए वोट मांगे। रोड शो गौशाला चौक घोडा बाजार के पास से प्रारम्भ हुआ जो जानकी स्थान होते हुए सोनापट्टी,सरावगी चौक , किरण सिनेमा होते हुए कारगिल चौक होते हुए घोडा बाजार में जाकर समापन होगा। 

    यह भी पढ़े :तेजप्रताप एक बार फिर बने पार्टी और अपने ससुर लिए सरदर्द , कहा अपना कीमती वोट उस गिरगिट, नौटंकीबाज, झूठे को ना दें


    यह भी पढ़े :सीतामढ़ी: पहुंची हेमा मालिनी ने कहा- देश का सर हम झुकने नहीं देंगे ,विकास का रथ हम रुकने नहीं देंगे (Video)

    पूरे राज्य में NDA के पक्ष में चुनावी लहर बह रही है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण ही अाज चीन जैसा देश भी झुकने काे मजबूर हुअा तथा मसूद अजहर काे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया है। अब विरोधियों काे भी पता चल गया कि प्रधानमंत्री आखिर क्याें विदेश का दाैरा कर रहे थे। ये बातें शनिवार  काे JDU प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू के पक्ष में आयोजित राेड शाे काे संबोधित करते हुए गौशाला चौक घोडा बाजार के  मैदान में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी ने कही। 

    यह भी पढ़े :मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सनसनीखेज रहस्योद्घाटन ,ब्रजेश ठाकुर ने की 11 लड़कियों की हत्या

    यह भी पढ़े :जनता पीएम मोदी की विदाई कर देगी, महागठबंधन के पक्ष में बह रही है आंधी ,सांसद अशफाक करीम विधायक अमित कुमार टुन्ना (VIDEO)



    रोड शो के  बाद उप मुख्यमंत्री घोडा बाजार से  पटना के लिए हेलिकोप्टर से प्रस्थान करेंगे । रोड शो में डिप्टी सीएम के साथ प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू के अलावा काफी संख्या में बाइक सवार कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने एनडीए के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू  के पक्ष में तीर छाप पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
    काजल कुमारी द्वारा किया पोस्ट 

    VIDEO:-----------------------------------------------------------------------

    -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad