• Breaking News

    देखे वीडियो :सीतामढ़ी में एक ऐसे भी प्रत्याशी है जो बैल गाड़ी से अपना चुनाव प्रचार कर रहे है,सुनिए इनकी बाते





    We  News 24  Hindi »  बिहार सीतामढ़ी  
    ब्यूरो संवाददाता  पवन साह
    सीतामढी : का चुनावी पारा अब धीरे धीरे उप्र चढ़ने लगा है जहाँ एनडीए और यूपीए उम्मीदवार क्षेत्र के दौड़े में लगे हैं दूसरी ओर एक ऐसे प्रत्याशी भी मैदान में हैं जो इन दिनों दोनों ही खेमों के लिये सिरदर्द बने हुये हैं |

     ये हैं निर्दलीय दबंग उम्मीदवार अमित चौधरी उर्फ़ माधव चौधरी ये नॉमिनेशन के दौरान उस वक़्त सुर्ख़ियो में आ गये जब आचार संहिता मामले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया लेकिन वहाँ भी ये अपनी दबंगता से बाज़ नहीं आये और पुलिस को धक्का देते समाहरणालय से कोर्ट निकल पड़े |

    यह भी पढ़े :पटना साहिब और पाटलीपुत्र संसदीय निवार्चन क्षेत्र से उम्मीदवार कुल 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।जाने कौन-कौन से उम्मीदवार है मैदान में




    ख़ैर ये तो थी नामांकन की घटना अब इनका नया पैंतरा देखिये ज़बरन बैलगाड़ी पर सवार होकर निकल पड़े जनसंपर्क अभियान में हलांकि भले ही ये बात आम लोगों और समर्थकों को पसंद आ रही हो लेकिन इन बैलों को शायद पसंद नहीं आयी और प्रत्याशी के बैलगाड़ी पर सवार होते ही कभी इधर भागता कभी उधर कई बार गिरते गिरते भी बचे फिर कई समर्थक भी नेता जी के सहारे के लिये जा चढ़े|

    यह भी पढ़े :देखे वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राष्ट्रवादी क्रांति दल के नेता ने क्या कहा



     बैलगाड़ी पर और जैसे तैसे एक किलोमीटर चलने के बाद नेता जी जब उतरे और जब मीडिया ने सवाल किया कि बैलगाड़ी से जनसंपर्क क्यू तब उन्होंने कहा कि आज भी देश का किसान किस ग़रीबी में जी रहे है सीतामढी जिला तो वैसे भी बाढ़ ग्रस्त रहा है नदी की उगाही की भी ज़रूरी है और जब ये पूछा गया कि दो बड़े दलो के बीच में आप निर्दलीय कैसे जीतेंगे तो कहा कि कोई दल नहीं है लड़ाइ में बस जनता ही जनता है कैंडिडेट भी बदलना पड़ रहा है जिले में अब क्या।

    अंजलि कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad