• Breaking News

    बिहार की शख्सियतें फर्श से अर्श तक' में शामिल ,डॉ. वरुण पढ़े पूरी खबर

    We News24  Hindi »सीतामढ़ी बिहार 
    कैमरामैन पवन साह के अशफाक खान की रिपोर्ट

    खास बाते 

    1. सिने स्टार मनोज बाजपेई ने किया डॉ. वरुण को सम्मानित
    2. डॉ. वरुण की सफलता और संघर्ष की कहानी को आउटलूक ने कॉफी टेबल बुक
    3. बिहार की शख्सियतें फर्श से अर्श तक' में किया है शामिल
    4. सीतामढ़ी से डॉ. वरुण अकेले शख्स जिन्हें दिया गया है कॉफी टेबल बुक में स्थान
    5. समाज के अलग-अलग क्षेत्र में मुकाम हासिल करने वाले लोगों को दी गई है
    6. कॉफी टेबल बुक में जगह
    सीतामढ़ी: शहर के प्रख्यात सर्जन चिकित्सक सह रिंग बांध स्थित नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ. वरुण कुमार को आउटलूक ने अपनी कॉफी टेबल बुक "बिहार की शख्सियतें फर्श से अर्श तक' में शामिल किया है। इस काॅफी टेबल बुक में डॉ. वरुण के संघर्ष और सफलता की कहानी को स्थान दिया गया है। बताया गया हैं कि गोली लगने से जख्मी लोगों के लिए वह मसीहा है। चिकित्सा सेवा के चलते जदयू द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के
    बावजूद चुनाव लड़ने से इन्कार करने के मामले का भी उल्लेख इस बुक में किया गया है। इस कॉफी टेबल बुक में बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में काम



    ये भी पढ़े :नितीश कुमार का सुशासन वाला राज्य में शिक्षा का बेड़ा गर्क .क्लास रूम में सोते दिखे शिक्षक



    कर मुकाम हासिल करने वाले शख्सियतों को शामिल किया गया है। मिथिला पेंटिंग के जरिए अंतर स्तर पर ख्याति प्रगाप्त करने वाली पद्मश्री गोदावरी दत्त, सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार, अग्निशमन सेवा के क्षेत्र
    में काम करने वाले बेतिया के क्लेमेंट फ्लोरियन, गणितज्ञ प्रो. केसी सिन्हा,  मोतिहारी के चिकित्सक डॉ. आशुतोष शरण, अशोक अग्रवाल, डॉ. अभय
    नारायण दास, डॉ. अनिल कुमार, अजय मैतिन, पद्मश्री डॉ. नरेंद्र प्रसाद, कैप्टन डॉ. दिलीप कुमार सिन्हा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. आशुतोष त्रिवेदी, डॉ. गौतम मोदी, डॉ. डीएन सिंह,  डॉ. नवनीत कुमार, प्रियम्वद सिंह और पद्मश्री डॉ. विजय प्रकाश समेत 31 लोगों को इस बुक में स्थान दिया गया है। डॉ. वरुण कुमार इस बुक में स्थान पाने वाले सीतामढ़ी के एक मात्र शख्स हैं।इस कॉफी टेबल बुक का पटना के होटल पलाश में आयोजित भव्य समारोह में विमोचन

    ये भी पढ़े :सीता माता की धरती सीतामढ़ी एक बार फिर अपराधियों को गोली की तरतराहट से दहला ,VIDEO

    किया गया। वहीं तमाम हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। डॉ. वरुण कुमार को सिने स्टार मनोज बाजपेई ने मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर
    तमाम हस्तियों के अलावा आउटलूक के  इंद्रनील रॉय, रूबेन बनर्जी, हरवीर
    सिंह आदि मौजूद थे। पटना से सम्मानित होकर सीतामढ़ी पहुंचे डॉ. वरुण ने अपनी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं कहा कि अगर आप कुछ बेहतर करते हैं और बदले में इसका सम्मान किया जाता है तो दिल को सकून मिलता है।

    VIDEO:-

    सीता माता की धरती सीतामढ़ी एक बार फिर अपराधियों को गोली की तरतराहट से दहला



    VIDEO:-

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad