• Breaking News

    पटना अतिक्रमण करने वालो पर चला प्रशासन का डंडा


    We News24 Hindi »पटना बिहार  
    ब्यूरो/ पटना/ राज कुमार का रिपोर्ट


    पटना :आज आयुक्त पटना प्रमंडल, आर0एल0 चोंग्थू, जिला पदाधिकारी कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक एवं पुलिस अधीक्षक यातायात  ए0के0 पाण्डेय की मैजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान व्यापक रूप से चलाया गया। पटना जंक्शन गोलम्बर से जी0पी0ओ0 गोलम्बर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया तथा सड़क पर अतिक्रमित अवैध दुकानों को तोड़ा गया। अतिक्रमित दुकान को तोड़ कर पाँच हाईवा सामग्री जप्त किया गया। कार्यापालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि हटाये गये अतिक्रमित सड़क से पानी लीकेज हो रहा है, जिसे बंद कराया जाय तथा टूटे हुए सड़क एवं पेभर ब्लाॅक की मरम्मति एक सप्ताह के अंदर किया जाय। महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाये गये सड़क के किनारे लटक रहे बिजली की तार को दुरूस्त किया जाय तथा सड़क पर पड़ने वाले non-functional बिजली के पोल को हटाया जाय। अतिक्रमण हटाने के क्रम में बाधा उत्पन्न करने वाले असमाजिक तत्वों एवं अतिक्रमणकारियों पर FIR दर्ज करें। 

    ये भी पढ़े :बिहार में बाढ़ के बीच दर्दनाक हादसा,सीतामढ़ी सोनबरसा में पानी में डूबने से पति पत्नी की मौत

    पटना स्टेशन गोलम्बर से जी0पी0ओ0 गोलम्बर तक  अवैध होर्डिंग/बैनर को तोड़ कर हटाया गया साथ ही नो पार्किंग में पार्क की गई तथा सड़क के किनारे पड़े कूड़ा-कड़कट को भी हटवाया गया। आज 10 ठेला, 25 अवैध होर्डिंग, अवैध नर्सरी के  सैकड़ों पौधे, कई टोकड़ी सब्जी एवं फल जप्त किया गया तथा 12000/-जुर्माना की राशि वसूल की गई। नूतन राजधानी अंचल पटना नगर निगम एवं अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) को निर्देश दिया कि अतिक्रमण अभियान के बाद अतिक्रमण हटाये गये स्थलों पर दुबारा अतिक्रमण न हो, इस हेतु  गठित धावा दल तत्परता से कार्य करें, ताकि दुबारा काबिज न होने पाएँ। 

    ये भी पढ़े :उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा की शिकायत पर ,कुलदीप सेंगर पर हत्या का मामला दर्ज

    पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि नो पार्किंग जोन में लगाये गये वाहनों को जप्त कर उनसे जुर्माना वसूल करे। निरंतर अनुश्रवण करें ताकि नो पार्किंग जोन में वाहनों को पार्क नहीं किया जा सके ।  जिलाधिकारी  कुमार रवि ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में  आज से विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जो 31 अगस्त तक चलेगा।आज तक 2.5 करोड़ से अधिक जुर्माना की राशि वसूल की जा चुकी है। जो दुकानदार सड़क को अतिक्रमित कर दूकान लागतें हैं,उनकी दुकान को हटाकर समान जप्त कर लिया जाएगा साथ ही जुर्माना की राशि वसूल की जाएगी।

    कविता चौधरी द्वारा किया गया पोस्ट 

    VIDEO:-

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad