• Breaking News

    बिजली विभाग की कार्यशैली से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया


    We News24 Hindi »पटना/बिहटा/बिहार      

    ब्यूरो संवाददाता वशिष्ट कुमार की रिपोर्ट 

    पटना : नौबतपुर थाना  छेत्र के अभरन चक गॉव में बिजली विभाग की कार्यशैली से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। वहीं विभागीय अधिकारियों के समक्ष मामले को रखा गया। बताया   जाता है कि  अभरंचक गांव के सैंकड़ो उपभोक्ता कार्यालय पहुंच गए। 

    ये भी पढ़े :पटना :मुखिया और उसके भाई के घर पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

    साथ ही विभाग के जेई और SDO पर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा की लगभग एक महीने से हमलोगों का बिजली बाधित है जब हमलोग शिकायत करते हैं तो  सिर्फ सांत्वना और प्रशासनिक धमकी देकर उन्हें बहला दिया जाता है |

    ये भी पढ़े :सोनबरसा :जे पी ब्रिगेड पटना केद्वारा सिंहवाहिनी पंचायत में बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री बांटा गया

    मौके पर नौबतपुर थाना अध्यक्ष सहित इसी गाँव के बिक्रम विधान सभा झेत्र के पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा  भी उपस्थित रहे तथा लोगो की समस्याओं से रूबरू हुए विभाग की तरफ से सात दिन की समय मांगी गई ,लोगो का कहना है पूरे गाँव की तार इतना नीचे लटका हुआ हैं कि कभी भी कोई  हादसा का शिकार हो सकता है इसकी शिकायत विभाग को बार बार  दी गई लेकिन इसकी सुधार नही हुई तभी आज ग्रामीणों ने SDO सहित थाना अध्यक्ष के साथ गाँव का भ्रमण किये।


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad