• Breaking News

    सीतामढ़ी में देखते-देखते तिन मंजिल ईमारत लखनदेई नदी में समा गयी

    We News24 Hindi »सीतामढ़ी बिहार      
    कैमरामैन पवन साह के साथ 
    ब्यूरो संवाददाता अशफाक खान की रिपोर्ट   

    बिहार : के सीतामढ़ी  में देखते ही देखते तिन  मंजिला इमारत तास के पत्तो की तरह ढह गया ।इसमें किसी की कोई हताहत होने की खबर नहीं आई है | इमारत के सभी लोग ईमारत गिरने से 20 मिनट पहले सुरक्षित बाहर निकल गए थे |

    ये भी पढ़े :बिहार पुलिस तो अपराधियों तो पकड नहीं सकती, सिर्फ भले लोगो को परेशान करती है ,पटना हाईकोर्ट

    यह हादसा आज  दिनांक 17/07/2019 दिन बुधवार सुबह में घटी है सीतामढ़ी बायपास रोड में बस स्टेंड के पास की है | लखनदेई नदी के पास कविता देवी स्वास्थ्य विभाग परसौनी में कार्यरत है कविता देवी आज सुबह सो कर उठी तो उनको एहसास हुआ की हमारा  थोडा एक तरफ झुका हुआ लगा रहा है | तो उन्होंने अपने पति को कहे देखने के लिए तो उनका पति टीम मंजिल ऊपर छत पर जाकर देखे तो ईमारत के निचे मिटटी फटा हुआ दिखाई दिया तभी वो निचे उतरे और फटाफट जो लोग भी इमारत में थो उनको बाहर निकलने के लिए कहा और वो खुद बहार निकल गए |

    ये भी पढ़े :बिहार बाढ़ पीड़ित को दिया गया सहायता या उड़ाया गया मजाक ,1500 लोगो को 5000 रूपये की सहायता राशि

    घर का कोई सामान भी बाहर नहीं निकाल सके लाखो रूपये के सामन के साथ 20 मिनट में पूरा का पूरा तिन मंजिल ईमारत पानी के आगोश में समा गया निचे दिया गया वीडयो देखे  इस खबर की सुचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची | पीड़ित परिवार का कहना है प्रशासन क्या मदद करती है |

    अंजलि कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    VIDEO:-


    .

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad