• Breaking News

    बिहार में बाढ़ के बीच दर्दनाक हादसा,सीतामढ़ी सोनबरसा में पानी में डूबने से पति पत्नी की मौत


    We News24 Hindi »सीतामढ़ी बिहार  
    ब्यूरो संवाददाता अशफाक खान की रिपोर्ट            

    सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा से बाढ़ के बीच दर्दनाक हादसा की खबर आई है | बाढ़ के वजह से गहरा गड्ढा बन जाने के के कारण उसी गहरे गड्ढे (मन) में डूब कर पति पत्नी की मौत हो गई  | 


    बिहार :के सीतामढ़ी में बाढ़ के बीच जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है।  एक हफ्ता पहले उदय पासवान के दामाद उत्तर प्रदेश के हल्दौर से अपने ससुराल सोनबरसा आया  और अपनी पत्नी के साथ रविवार को पत्नी के बुआ  से मिलने सरवारपुर जा रहा था वो कभी सपने में भी नहीं सोंचा होगा कि ये सफ़र उसकी जिन्दगी का आखरी  सफ़र बनकर रह जायेगा | 
    उदय पासवान 
    सरवारपुर जाने वाले रास्ते में  बाढ़ का पानी भरा हुआ था  पानी के बिच चलते हुए अचानक पति पत्नी गहरे मन (गढ्ढा )में जा गिरा जिससे   उन दोनों की मौत हो गयी जब सोमवार को सरवरपुर में बाढ के पानी में उनकी लाश तैरती नजर आयी तो स्थानीय लोगो ने पुलिस की इस घटना की सुचना दी पुलिस मौके पर पहुँच दोनों डेड बोडी को पानी से निकाला और शव को पोस्टमार्टम के सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया | इस घटना से उदय पासवान के परिवार में मातम छाया हुआ | मृतक का नाम बिट्टू गिरी और रीमा देवी है |


    शिवहर में भी डूबे तीन बच्चे, मौत

    सोनबरसा  के अलावा  शिवहर जिले में भी रविवार की सुबह अलग-अलग घटनाओं में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। शिवहर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ब्राह्मण टोली में शोभित कुमार (10) घर के पास नदी में डूब गया। जिला के पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल निवासी मो. निजामुद्दीन (12) की मौत बागमती नदी के नाले में डूबने से हो गई। तीसरी घटना तरियानी थाना क्षेत्र के गंगा धरमपुर गांव में हुई, जहां स्कूल गए अमरजीत साह के पुत्र धीरज कुमार (6) का शव एक गड्ढे में मिला।
    अरविन्द गुप्ता द्वारा किया गया पोस्ट 
    VIDEO:-


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad