• Breaking News

    दिल्ली में अचानक बादल हुए मेहरबान

    We News24 Hindi »नई दिल्ली    

    ब्यूरो संवाददाता किशन सिंह वोहरा की रिपोर्ट 

    नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में दोपहर तक सब कुछ सामान्य था। दिन में साल के इस समय के मौसम के हिसाब से उमस वाली गर्मी से दिल्ली वाले थे परेशान अधिकतम तापमान भी 38 से 40 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू रहा था,लेकिन तिन बजते-बजते  आसमान काली बादल से माहौल सुरमई हो गया और राजधानी के आसमान पर अचानक मेहरबान होकर तेज हवाओ  के साथ बादलों ने रहमत बरसा दी।



    के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन इससे तापमान में कुच्छ गिरावट  हुई और लोगों को झुलसती गर्मी से कोई राहत मिली

     ये भी पढ़े :आज दोनों सदनों में पेश होंगे मोटर व्हिकल एक्ट और सेरोगेसी से जुड़े बिल

    महानगर की सड़कों पर अचानक हुई तेज बारिश ने किसी को दौड़कर पेड़ की ओट में छिपने के लिए मजबूर कर दिया हालांकि मौसम विभाग ने बड़ी बेदिली से कह दिया कि शहर में इतनी बारिश  नहीं हुई कि उसे दर्ज किया जा सके, लेकिन बारिश की बूंदें बहुत से इलाकों में सड़कों, पेड़ों, इमारतों और लोगों के कपड़ों पर दर्ज हो गइ।
    पोस्टेड बाय विवेक  श्रीवास्तव 

    VIDEO:-

    वैशाली :दहेज के लिए ससुराल वालो ने बहु को किया इतना प्रताड़ित,जानकर आपकी रूह कांप जाएगी

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad