• Breaking News

    दक्षिणी दिल्ली का मेहरौली 15 मिनट के बारिश में हुआ पानी-पानी ,देखे वीडियो

    We News24 Hindi »नई दिल्ली    
    ब्यूरो संवाददाता किशन सिंह वोहरा की रिपोर्ट 


    नई दिल्ली :आज देश  कोआज़ादी मिले  70 साल से ज्यादा हो गया । लेकिन आज भी दक्षिणी दिल्ली के  मेहरौली बाजार के दुकानदार और मेहरौली की जनता स्थानीय नेताओ और जनप्रतिनिधि की वजह से नारकीय जीवन जीने को मज़बूर है ।

    आज शाम 4 बजे  बरसात की पहली बारिश  हुयी वो भी 15 मिनट के लिए । मेहरौली बाजार नदी में तब्दील हो गयी । मेहरौली भारत की राजधानी दिल्ली का वो इलाका है जंहा दिल्ली की पहचान दिलाने वाला  कुतब मीनार स्थित है यही नहीं कई मुग़ल कालीन इमारते के साथ -साथ मुस्लिम समुदाय के  जफर महल और इसके नजदीक कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी दरगाह स्थित है उनकी यह दरगाह दिल्ली की सबसे प्राचीन दरगाहों में से एक हैं । इसके साथ हिदू धर्म के योगमाया का प्राचीन मंदिर और जैन धर्म के दादावाडी जैसी  प्रसिद्ध मंदिर जो मेहराली की देश दुनिया में एक अलग पहचान बनती है  |

    ये भी पढ़े :दिल्ली में अचानक बादल हुए मेहरबान

    पर इसी महरौली का आप हालत देखंगे तो दांतों तले उंगली दबा लेंगे | वो इसलिए कह रहा हु की भारत के राजधानी में होते हुए भी नेताओ  की उपेछा का शिकार है यंहा नहीं तो ठीक से सीवर व्यस्था है और नाही पानी के लिए नाली की व्यवस्था महरौली की ज्यादातर वार्डो में सीवर का गन्दा पानी रोड पे बहता दिख जायेगा  |आज की सिर्फ 15की  मिनट की बारिश ने  मेहरौली के मोहल्ले और  बाजार में दो से तिन फुट तक  पानी बहने लगा । लोग बड़ी मुश्किल से उस पानी से होकर गुजरते हुए दिखे | दिल्ली में आम आदमी की सरकार है जो बड़े बड़े दावे करती है नाली और नालो  की सफाई की । और NDMC में बीजेपी की पकड है | 

    ये भी पढ़े :वैशाली :दहेज के लिए ससुराल वालो ने बहु को किया इतना प्रताड़ित,जानकर आपकी रूह कांप जाएगी ,VIDEO

    हमारे देश के प्रधानमत्री  स्वछता अभियान पर जोर  देते है | जब दिल्ली में ही स्वक्षता अभियान की ये हालत है तो देश के बाकि हिस्सों में क्या होगा | 

    posted By:-दीपक कुमार 

    VIDEO:-

    दक्षिणी दिल्ली का मेहरौली 15 मिनट के बारिश में हुआ पानी-पानी
    VIDEO:-

    वैशाली :दहेज के लिए ससुराल वालो ने बहु को किया इतना प्रताड़ित,जानकर आपकी रूह कांप जाएगी 


    VIDEO:-

    सीतामढ़ी जिले में लगातार जारी बारिश के बाद पूरा इलाका बाढ़ की चपेट में

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad