• Breaking News

    मुजफ्फरपुर:देश के लिए जान न्योछावर करनेवाले सैनिक और उनके परिवार को सरेआम जान से मारने की धमकी ,VIDEO


    We News24 Hindi »मुजफ्फरपुर बिहार     

    वैशाली बिहार:-मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना क्षेत्र के कोइरिया निजामत पंचयत के ग्राम केशोपुर बभनगांव के वार्ड नंबर :-1, में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है..

    जो शरहद पर देश के लिए  मर मिटने तैयार रहने वाले सिपाही को अपने ही पड़ोसी द्वारा हथियार का भय दिखाकर घर परिवार समेत मां बाप को जान से मार देने देने की लगातार धमकी मिल रही है .परिजनों ने लगाई सुरक्षा के लिए लगाईं प्रसाशन से  गुहार,

    ये भी पढ़े :ऑनलाइन पत्रकारिता का महत्व क्यों बढ़ा, एक अच्छे पत्रकार में होने चाहिए ये गुण

    आपको बताते चले कि मुझफ्फरपुर जिला के  पारू थाना क्षेत्र के केशोपुर बभनगांव निवासी मुकुंद कुमार मिलिट्री में जम्मू कश्मीर  में तैनात है.उनके पड़ोसी राजस्व कर्मचारी अशोक सिंह,एवं उनके पुत्र पंकज कुमार समेत दर्जनों अज्ञात अपराधियों के साथ  मिलकर पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर दिनांक 10 जुलाई को उनके घर पर धावा बोल दिया और सिपाही का जमीन भी  हड़प ली है .और परिजनों के सांथ जमकर मारपीट भी किया.

    सांथ ही घर के परिजनों को यह भी डरा धमकाया और कहा  घर छोड़ भाग जाओ अन्यथा जान से जाना होगा.जिसकी सूचना मिलते ही सरहद पर तैनात मुकुंद कुमार ने अपनी ड्यूटी से घर आया था.लेकिन पड़ोसियों द्वारा उन्हें भी नही बक्शा है.जिससे थकहार मुकुंद समेत श्यामनारायण सिंह, सुबोध सिंह,विनोद सिंह,मंजू देवी,इत्यादि लोगो ने पारू थाना में अपनी सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है |पर अभी तक सैनिक का FIR थाने में दर्ज नहीं की गयी है 

    ये भी पढ़े :उत्तर बिहार में बारिश का 54 साल का रिकॉर्ड टूटा,सीतामढ़ी ,मुजफ्फरपुर रेल परिचालन बंद ,VIDEO

    क्या कहते है परिजन मुकुंद कुमार सैनिक :- 
    हमारे पड़ोसी एवं राजस्व कर्मचारी अशोक सिंह व पंकज कुमार दोनों पिता पुत्र है,और गांव के दबंग है.और कई संदिगध मामले में पूर्व में जेल भी जा चुका है.दिनांक 10 जुलाई को दिन के तक़रीबन दस बजे दोनों पिता पुत्र समेत दस अज्ञात अपराधियों के सांथ मेरे घर पर हथियार से लैश होकर आए और घर का सारा सामान लूट लिए सांथ ही हमारे घर के दरवाजे की जमीन को हड़प लिया किसी को बताने की बात करने पर जान मार देने की धमकी दी है.अब परिजनों के बीच समस्या यह आ गयी है की वह आज अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए है.और  परिजन डर के साए में जी रहे है,सांथ इसकी लिखित आवेदन संबंधित थाने को भी  दी गयी है 

    ये भी पढ़े :जागरूकता के द्वारा हम एनीमिया से बचाव कर सकते है

    क्या कहते है थानाध्यक्ष:-

    इस सम्बंध थानाध्यक्ष श्री चरण राम ने बताया है कि पीड़ित परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है,जांचोपरांत  प्राथमिकी दर्ज की जाएगी:-पारू थानाध्यक्ष श्री चरण राम,

    अखिलेश झा द्वारा किया गया पोस्ट

    VIDEO:--------------------------------------------------
    अशोक सिंह व पंकज कुमार खुलेआम सैनिक मुकुंद कुमार के परिजनों को हथियार के बल पर धमकाया 
    -------------------------------------------------------------

    उत्तर बिहार में बारिश का 54 साल का रिकॉर्ड टूटा,सीतामढ़ी ,मुजफ्फरपुर रेल परिचालन बंद ,VIDEO

    -------------------------------------------------------------

    बिहार के सीतामढ़ी में मौत की बारिश,एक परिवार के माँ समेत दो बच्ची का मौत ,देखे वीडियो

    ------------------------------------------------------------

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad