• Breaking News

    अल्पसंख्यक एकता मंच द्वारा सीतामढ़ी जिला को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन


    We News24 Hindi »सीतामढ़ी बिहार  

    कैमरामैन पवन साह ब्यूरो संवाददाता रौशन कुमार साह  
    सीतामढ़ी :जिला को बाढ़ प्रभावित करने सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में अल्पसंख्यक एकता मंच कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया। वहीं, जिला पदाधिकारी को पांच सूत्री मांग-पत्र सौंप कर कार्रवाई का आग्रह किया। 

    17 प्रखंडों में आई बाढ़ से बड़ी क्षति 
    धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष मुर्तुजा ने की। इस अवसर पर मंच के संस्थापक तनवीर अहमद ने कहा कि जिले के सभी 17 प्रखंडों में आई बाढ़ से बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं। वहीं, बाढ़ के पानी में डूब कर दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। सड़क, पुल-पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से गांव व पंचायत का प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। 

    ये भी पढ़े :पटना अतिक्रमण करने वालो पर चला प्रशासन का डंडा

    बाढ़ सहाय राशि के लिए 15 सौ रुपये की अवैध मांग 

    बाढ़ का पानी कम होने के बाद जल जमाव से महामारी की आशंका बढ़ गई है। जिला प्रशासन व सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मांग-पत्र में संपूर्ण जिला को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने, वंचित जगहों पर पर्याप्त राहत सामग्री उपलब्ध कराने, बाढ़ सहाय राशि दिलाने के नाम पर बन रही सूची में नाम दर्ज कराने के नाम पर बिचौलियों द्वारा की जा रही एक हजार से 15 सौ रुपये की अवैध वसूली पर रोक लगाने, बाढ़ सहायता राशि व राहत सामग्री वितरण में पारदर्शिता लाने आदि शामिल है। 

    ये भी पढ़े :बिहार में बाढ़ के बीच दर्दनाक हादसा,सीतामढ़ी सोनबरसा में पानी में डूबने से पति पत्नी की मौत

    धरना में प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी सगीर शाह, महिला सेल जिलाध्यक्ष अबादी खातून, अब्दुल खान, सोनू खान, महफूज आलम, सनउल्लाह, अली राज, इम्तियाज, नेमतुल्लाह, सद्दाम, जिलानी, सैयद मंसूरी, जफीरूल, अहमद रेजा, मंजूर आलम, जियाउल्लाह रब्बानी व नासिर हुसैन आदि शामिल थे।
    कुन्दन कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    VIDEO:-

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad