• Breaking News

    शहीद CRPF जवान के परिवार दाने-दाने को मोहताज,नहीं मिली बिहार सरकार से कोई मदद

    We News24 Hindi »सीतामढ़ी बिहार
    कैमरामैन पवन साह के साथ ब्यूरो संवाददाता अशफाक खान        

    सीतामढ़ी :क्या किसी सैनिक का मूल्य महज सात लाख रुपया है | जो सैनिक के जवान अपना घर परिवार छोड़ देश की सेवा के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं करता है | की अगर उसे कुछ  हुआ तो उसके परिवार को देश की सरकार देखेगी पर उस जवान को क्या पता की उसके जाने के बाद उसके विवि बच्चे दाने-दाने को मोहताज हो कर दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो जायेंगे  |

    ये भी पढ़े :वैशाली जिले में दिखे तालिबानी सोच के लोग ,हेंड पम्प से पानी पिने पर गला रेत दिया ,VIDEO

    जी हां ऐसा ही एक  वाक्या बिहार के सीतामढ़ी जिला से आया है CRPF जवान प्रहलाद बैठा सितम्बर 2018 में जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया उसकी पार्थिव शरीर उसके पैतृक गाँव आया उस समय सरकार और जिला प्राशासन ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया पर आज तक जिला प्रशासन और राज्य सरकार से कोई मादा नहीं मिली  |CRPF जवान प्रहलाद बैठा जिसकी विधवा पत्नी एवं चार बच्चे वर्तमान में डुमरा कैलाशपुरी में किराए के मकान में रहते है।

     CRPF जवान की जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सितम्बर 2018 में मौत हो गया था |घर पर उसकी लाश आई थी सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा मुआवजा, पेन्शन एवं अन्य सभी सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया था लेकिन आज उनका परिवार आज दर-दर की ठोकरें खा रहा है दाने दाने को मोहताज है रहने के लिए घर नहीं है अब तक मात्र सात लाख रुपये की राशि मिली थी वो भी विभागीय कर्ज में समाहित हो गया,बच्चों की पढ़ाई एवं परिवार का भरन पोषण अवरूद्ध है उनको देखने वाला कोई नहीं है |

    ये भी पढ़े :बाढ़ राहत की राशि नहीं मिलने पर बाढ़ पीडित ने जमकर किया हंगामा ,देखे वीडियो

    बिहार सरकार के तरफ से किसी प्रकार की मदद अब तक नहीं मिला है बच्चों की पढ़ाई एवं डीलर से अनाज दिलाने का आश्वासन वर्तमान जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया था लेकिन जिला पदाधिकारी के आदेश को सम्बन्धीत डीलर एवं स्कूल प्रबंधन मानने से इंकार कर दिया है। 

    ये भी पढ़े :बिहार में भारी बारिश का अलर्ट,सीतामढ़ी जिले में सैकड़ो मकान अभी भी पानी के गिरफ्त में :VIDEO

    जब इस बात की जानकारी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के जिला संयोजक अनिल कुमार को हुयी तो वो अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी राय जी नेतृत्व में सचिव रामबालक चौबे, उपाध्यक्ष रामेश्वर पूर्वे, उमेश चौधरी ने शहीद प्रहलाद बैठा की विधवा पूनम देवी और उनके बच्चों से मिले और उनका हाल खबर लिया साथ ही   हर सम्भव सहयोग संगठन के माध्यम से करने का आश्वासन दिया।

    कोमल कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    VIDEO:-
    VIDEO:-

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad