• Breaking News

    आपदा :सीतामढ़ी :रीगा रोड में बाढ़ के पानी में बहे तीन युवक, एक की मौत



    We News24 Hindi »सीतामढ़ी बिहार     

    ब्यूरो संवाददाता संजू गुप्ता  की रिपोर्ट 
    सीतामढ़ी: शहर के रीगा रोड वार्ड एक में फूलमत माता मंदिर के पास बाढ़ के पानी मे  तीन युवक बह गए। इसके बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे दो युवकों को तो बचा लिया। लेकिन, शहर के पुरानी बाजार वार्ड 11 निवासी भगलू राम के पुत्र आकाश कुमार (19 वर्ष) का पता नहीं चल सका। सूचनला के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुवंश राय ने मौके पर पहुंच डीएम समेत अधिकारियों को सूचना दी। चार घंटे बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद पानी से 4 घंटे के बाद निकाला गया अकाश कुमार का शव ।

    ये भी पढ़े :दक्षिणी दिल्ली का मेहरौली 15 मिनट के बारिश में हुआ पानी-पानी ,देखे वीडियो



    नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पार
    सीतामढ़ी : जिले में बागमती और अधवारा समूह के नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। तमाम नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।बाढ़ नियंत्रण केंद्र से मिली सूचना के अनुसार सभी प्रमुख बिदुओं पर बागमती के जलस्तर में वृद्धि जारी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार सोमवार को बागमती नदी का ढेंग रेलवे ब्रिज के समीप जलस्तर 71.50, सोनाखान में 69.73 मीटर, डुब्बाधार में 63.00 मीटर, चंदौली में 59.37 मीटर तथा कटौंझा में 57.04 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। जबकि अधवारा समूह की नदियों का जलस्तर सोनबरसा में 81.70, सुंदरपुर में 64.10, पुपरी में 54.50 व गोआबारी में 72.55 मीटर रिकॉर्ड किया गया।
    पोस्टेड बाय:-अंकित कुमार वर्मा 
    VIDEO:-

    दक्षिणी दिल्ली का मेहरौली 15 मिनट के बारिश में हुआ पानी-पानी ,देखे वीडियो

    VIDEO:-

    वैशाली :दहेज के लिए ससुराल वालो ने बहु को किया इतना प्रताड़ित,जानकर आपकी रूह कांप जाएगी ,VIDEO


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad