• Breaking News

    नितीश कुमार का सुशासन वाला राज्य में शिक्षा का बेड़ा गर्क .क्लास रूम में सोते दिखे शिक्षक



    We News24 Hindi »वैशाली/बिहार      
    बिहार :में सरकारी दावे चाहे जो कहें सच तो ये है कि सूबे में शिक्षा का बेड़ा गर्क है। इसमें भी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षा का क्या कहना। कहीं एक ही कमरे के विद्यालय में चार चार स्कूल टैग कर दिए गए हैं तो कहीं खुले आसमान के नीचे एक ही शिक्षक कई कक्षाओं के छात्रों को पढ़ा रहे है। तो कही स्कुल में शिक्षक चैन की नींद सो रहे है |

    ये भी पढ़े :बिजली विभाग की कार्यशैली से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया


    ऐसा ही एक मामला वैशाली जिले के वैशाली प्रखंड के मझौली के पंचायत लोक शिक्षा समति के स्कुल में देखने को मिला इस स्कुल के एक शिक्षक क्लास रूम में सोते  देखे | इसके अलग -अलग तस्वीर में देखे ये तस्वीर बिहार के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है | यही है नितीश कुमार का सुशासन वाला राज्य जंहा ना तो तो अधिकारी पर और नाही अपराधी पर किसी तरह का लगाम है सब राम भरोसे चल रहा है |

    सुशासन कि सरकार में बच्चो को पढ़ाने के जगह कलास रूम म़े खराटा खिचते दिखे शिक्षक,मामला वैशाली प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय बरहटिया मझौली का है और इस शिक्षक का  नाम जय शंकर प्रसाद है | 

    ये भी पढ़े :पटना : अपराधियों का लगातार तांडव जारी,पेट्रोल पम्प से हथियार के बल पर लुटे 3 लाख

    We News 24 क्वे संवाददाता को जब ये तस्वीर हाथ लगी तो हमारे संवाददाता इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की तो जानकर आप हैरान हो जायेंगे की क्या ऐसे भी गैरजिम्मेदाराना हरकत कोई शिक्षक कर सकता है |

    ये बात हम इसलिए लिख रहे है की |ये शिक्षक स्कुल आते है अपनी हाजरी बनाते  है और क्लास रूम में जाकर सो जाते है | ये सिलसिला पिछले कई  महीने से चल रहा है |ये जानकारी वंहा के स्थानीय लोगो ने बताया |

     आपको बताते चले कि यह घटना दिनांक:-22 जुलाई की दोपहर तकरीबन 1बजे की  है. जो बरहटिया मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक जय शंकर प्रसाद  का बच्चो को पढ़ाने के समय विद्यालय में ही सो रहे है.जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंचकर फोटो लिया व वहां की कुछ लोगो से जानकारी लिया वावजूद उनकी नींद नही खुली.

    ये भी पढ़े :लालगंज :वेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बीएड कालेज उसुलते है मनमानी फ़ीस

    क्या कहते है अधिकारी:-इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह से पूछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया की इसकी जानकारी नही हुई है जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी.:-समर बहादुर सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली.

    VIDEO:-

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad