• Breaking News

    क्या है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ? भारत के साथ कौन भिड़ेगा ,यंहा देखे पूरा शेड्यूल



    We News24 Hindi »खेल समाचार 
    ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एशेज की शुरुआत एक अगस्त से होगी। इसके साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (टेस्ट वर्ल्ड कप) की शुरुआत भी हो जाएगी। एशेज का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जाएगा। आईसीसी ने यह पहल टेस्ट क्रिकेट को और रोमांचक और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए की है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला एडिशन जून 2021 तक चलेगा, जबकि इसका फाइनल जून 2021 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, इस एडिशन के समाप्त होने के बाद दूसरे एडिशन की शुरुआत होगी, जो अप्रैल 2023 तक चलेगी।
     यहां देखें पूरा शेड्यूलः
     

    क्या है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप?
    टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप कराने का एलान किया था। आईसीसी को इस चैम्पियनशिप का विचार 2009 में आया था। 2010 में इसे स्वीकृति दे दी गई थी। आईसीसी चाहती थी कि 2013 में इसकी शुरुआत हो जाए, लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं सका था और अब इसकी शुरुआत एक अगस्त से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज से होगी। 

    कितने टीमें हिस्सा लेंगी
    आईसीसी टेस्ट  चैंपियनशिप रैंकिंग में काबिज शीर्ष नौ देशों के बीच दो साल तक खेली जाएगी। इस दौरान सभी टीमें छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी। इसमें तीन सीरीज वे घर में और तीन विदेश में खेलेंगी। हालांकि, यह चैंपियनशिप राउंड-रॉबिन आधार पर नहीं होगी, जिसमें सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना जरूरी हो। आखिर में जिन दो टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे, उनके बीच इंग्लैंड में जून 2021 में फाइनल खेला जाएगा।

    ऐसे मिलेंगे प्वाइंट्स
    हर सीरीज के कुल 120 पॉइंट्स होंगे, जो हर सीरीज में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे। वहीं ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे। 

    टेस्टजीतटाईड्रॉहार
    2 टेस्ट6030200
    3 टेस्ट402013.30
    4 टेस्ट3015100
    5 टेस्ट241280

    देखें कौन किससे कब भिड़ेगा

    आईसीसी
    टेस्ट रैंकिंग
    टीमकुल मैचहोमविदेशइन देशों से मैच नहीं
    1भारत1810 (द. अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश)8 (वेस्टइंडीज,न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया)पाकिस्तान,श्रीलंका
    2न्यूजीलैंड147 (भारत,वेस्टइंडीज,पाकिस्तान)7 (श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया,बांग्लादेश)इंग्लैंड, द.अफ्रीका
    3द. अफ्रीका169 (इंग्लैंड,श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया)7 (भारत,वेस्टइंडीज,पाकिस्तान)बांग्लादेश,न्यूजीलैंड
    4इंग्लैंड2211 (ऑस्ट्रेलिया,वेस्टइंडीज,पाकिस्तान)11 (द.अफ्रीका,श्रीलंका,भारत)बांग्लादेश,न्यूजीलैंड
    5ऑस्ट्रेलिया199 (पाकिस्तान,न्यूजीलैंड,भारत)10 (इंग्लैंड,बांग्लादेश,द. अफ्रीका)श्रीलंका,वेस्टइंडीज
    6श्रीलंका137 (न्यूजीलैंड,इंग्लैंड,बांग्लादेश)6 (पाकिस्तान,द. अफ्रीकावेस्टइंडीज)भारत,ऑस्ट्रेलिया
    7पाकिस्तान136 (श्रीलंका,बांग्लादेश,द. अफ्रीका)7 (ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड,इंग्लैंड)भारत,वेस्टइंडीज
    8वेस्टइंडीज157 (भारत, द.अफ्रीका,श्रीलंका)7(इंग्लैंड,न्यूजीलैंड,बांग्लादेश)ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान
    9बांग्लादेश156 (ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड,वेस्टइंडीज)9 (भारत,पाकिस्तान,श्रीलंका)इंग्लैंड, द.अफ्रीका

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad