• Breaking News

    सुब्रत राय सहरा श्री से बना चोर श्री ,देखे वीडियो

    We News24 Hindi »मुजफ्फरपुर बिहार     
    एडिटर एंड चीफ दीपक कुमार व्याहुत
    पटना ब्यूरो संवाददाता राज कुमार का रिपोर्ट 

    पटना :सहारा समूह निवेशको को ठगने वाली कम्प्प्नी बन गयी  है | स्तिथि  ये है की एजेंटों और निवेशक अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे है |जब कोई अपना पैसा मांगता  हैं. तो सहारा वाले उन्हें उनके पैसे को री-इनवेस्ट किए जाने का लालीपाप दे देते हैं | जब कुछ निवेशक तय समय के बाद पैसे वापस लेने जाता है तो कंपनी उसे देने में आनाकानी करती है  |


    3 करोड़ से अधिक निवेशको का पैसा ले सेलिब्रिटी बना

    तीन करोड़ से अधिक निवेशकों का 24,000 करोड़ रुपये लेकर सेलिब्रिटी बना व्यक्ति जो कभी एक स्कूटर से चलता था | लोगो को झांसा दे कर सेलिब्रिटी बन गया जो गरीब गुरबो की मेहनत की कमाई का पैसा अपने कम्पन्नी में आकर्षक रिटर्न के साथ वापस करेगा। ऐसा कह कर जमा करवा कर देश विदेश में बड़ा  साम्राज्य खड़ा का लिया | जिसके चकाचौंध में देश के नेता अभिनेता भी शामिल हो गए  स्तिथि ऐसी थी की उसके पारिवारिक आयोजनों में प्रधानमंत्री आया करते थे | 

    ये भी पढ़े :बिहार के सीतामढ़ी जिले में किशोरी के घर में घुसकर पड़ोस का ही युवक किया बलात्कार ,VIDEO


    शपथ लेने के बाद मंत्री सुब्रत राय के नाश्ता पर जाते थे 
    उत्तर प्रदेश में कोई मत्री शपथ लेता तो उसके 370 एकड़ का सहारा शहर किवदंती में नाश्ता करने जाते थे  | पोपुलर होने के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपनाया की खुली गाड़ी में अपने वक़्त के सबसे बड़े फ़िल्मी सितारों के साथ लखनऊ के हज़रतगंज में शॉपिंग किया करता की लोग उन्हें जाने इन्ही सब हथकंडो से पहचान बनाने वाला शख्स है सुब्रत राय जो बाद में लोगो ने उन्हें सुब्रत  राय सहारा और सहारा श्री के नाम से जाने लगे |जिसे कभी लोग इज्जत के नजर से देखते थे |आज वही लोग  सुब्रत राय को चोर कह रहे है  | 

    जमाकर्ता और कार्यकर्ता कह रहे है सुब्रत राय चोर है 
    कल पटना में भिक्षाटन का बैनर लगा कर जमाकर्ता और एजेंट विरोध प्रदर्शन किया यहां दर्जनों निवेशक अपना पैसा वापस पाने के लिए लिए भीख मांगते दिखे जिसमे लोग ये भी नारे लगा रहे थे सुब्रत राय चोर है के नारे लगा रहे है ,जोनल चीफ नटवरलाल है ,क्यूशॉप का भुगतान करो,MIS का भुगतान करो ,एन म के पाल नटवरलाल है ,गरीबो का पैसा खा गया ,गरीबो के पैसा से होटल ख़रीदा ऐसा नारे लगा कर भीख मांगते नजर आये लोग ये लोग कोई नंगा बदन थे कोई गंजी पहनकर गले में सहारा का टाई लगा रखा था |नीचे एक वीडियो दिया गया है 

    ये भी पढ़े :मुजफ्फरपुर:देश के लिए जान न्योछावर करनेवाले सैनिक और उनके परिवार को सरेआम जान से मारने की धमकी ,VIDEO

    कामयाबी के नुस्ख़े बताने वाला खुद बदहाल 
    कामयाबी के नुस्ख़े बताने वाली अपनी एक  किताब “लाइफ़ मंत्रा” के मामले में वक़्त का ख़्याल नहीं रखा गया है.ज़मानत की बड़ी रक़म का इंतज़ाम करने में हलकान कंपनी में कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े गए है स्तिथि ऐसी है की निवेशक के साथ-साथ कर्मचारी यंहा तक  फिल्ड में काम करने वाले एजेंटो तक का PF के नाम पर लिया हुआ पैसा लौटने में असमर्थ है सहारा इण्डिया  . समय समय पर अपनी राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल करते हुए सहारा श्री विवादों को टालते रहे हैं। पर कबतक जिसपर हमेशा थे वो  व्यापारिक साझेदार और राजनेता भी सुब्रत राय से पल्ला झाड़ लिया . 

     सुब्रत राय का पतन अहंकार के कारण हुआ

    सुब्रत रॉय सहारा के क़रीबी लोगों और कर्मचारियों में एक राय है कि उनका पतन सिर्फ़ अहंकार के कारण हुआ है ये इसलिए लिख रहा हु की जब सिक्योरिटीज़ एंज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) और अदालत से निर्देश आते थे, वे अख़बारों में लाखों के विज्ञापन देकर बताया करते थे कि उन्हें क़ानून न सिखाया जाए, यह कि उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि वे कट्टर देशभक्त हैं. और जब सुब्रत राय का  मुक़दमा जब निर्णायक दौर पहुँच गया  तब सुब्रत राय कोई न कोई बहाना बना कर अदालत में पेश नहीं होते . अहंकार इतना की उन्होंने कई मौक़ों पर ऑन रिकार्ड कहा कि वे जजों को बहस में भी हरा सकते हैं | इसी को कहते है 'ख़ुद मियां फ़ज़ीहत, औरों को नसीहत' 

    ये भी पढ़े :ऑनलाइन पत्रकारिता का महत्व क्यों बढ़ा, एक अच्छे पत्रकार में होने चाहिए ये गुण

    आइये एक नजर सुब्रत राय के जीवन पर भी डालते है 
    शुरुवाती दिनों में सुब्रत राय  स्‍कूटर से चलता था |जेब में सिर्फ 2000 हजार रुपये लेकर बिजनेस करने आया  अब आप दिमाग एक बता जरुर आएगा की इस व्‍यक्ति का क्‍या होगा ?
    क्या वो सफल हुआ या नहीं तो हम आपको बता दें कि आप ये सोंच रहे की वो कामयाब नहीं हुआ तो आप  बिल्‍कुल गलत है। वो व्यक्ति स्‍कूटर छोड़कर जहाज से चलने लगा एक  समय में वो एयरलाइंस कंपनी का मालिक भी बन गया। आज न्‍यूयॉर्क और लंदन में उसके फाइव स्‍टार होटल भी हैं।

    अरे...अरे चौकिए नहीं हम सहारा चीफ सुब्रत रॉय की बात कर रहे हैं जिसपर निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपये का हिसाब देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने डांडा चलाया है। सुब्रत रॉय ने सरेंडर कर दिया और पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है मगर उनके पक्ष में खड़ी वकीलों की फौज सुप्रीम कोर्ट को कानूनी दांव पेचों के सहारे गुमराह करने में जुट गई है। खैर ये बाते तो हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है |

    ये भी पढ़े :उत्तर बिहार में बारिश का 54 साल का रिकॉर्ड टूटा,सीतामढ़ी ,मुजफ्फरपुर रेल परिचालन बंद ,VIDEO

    आईए आपको सुब्रत रॉय के बीते दिनों के बारे में बताते हैं।
    10 जून, 1948 को बिहार के अररिया में जन्मे सुब्रत रॉय की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा कोलकाता में हुई। सुधीर चंद्र रॉय और छवि रॉय के पुत्र सुब्रत रॉय ने यूपी के गोरखपुर के एक सरकारी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। सुब्रत रॉय ने अपना पहला कारोबार गोरखपुर से ही शुरू किया। सुब्रत रॉय ने स्वप्ना रॉय से प्रेम विवाह किया है। सुब्रत रॉय को करीब से जानने वाले बताते हैं कि वो शुरु से ही पढ़ाई में बेहद कमजोर थे। उनका मन पढ़ने से ज्यादा अन्य बातों में लगता था। एक छोटे से शहर से बिजनेस शुरू करने वाले इस शख्स ने 36 सालों में दुनिया भर में अपना कारोबार फैला लिया।

    प्रियंका जयसवाल द्वारा किया गया पोस्ट 

    VIDEO:--------------------------------------------------

    सुब्रत राय सहरा श्री से बना चोर श्री ,देखे वीडियो 
    -------------------------------------------------------------

    बिहार के सीतामढ़ी जिले में किशोरी के घर में घुसकर पड़ोस का ही युवक किया बलात्कार ,VIDEO

    -------------------------------------------------------------

    मुजफ्फरपुर:देश के लिए जान न्योछावर करनेवाले सैनिक और उनके परिवार को सरेआम जान से मारने की धमकी ,VIDEO

    ---------------------------------------------------------------




    Post Top Ad

    Post Bottom Ad