• Breaking News

    दिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से देश में रह रहे 230 विदेशी को पकड़ा

    We News 24 Hindi » नई दिल्ली
    ब्यूरो  संवाददाता अमित  कुमार की रिपोर्ट  
    नई दिल्ली : अवैध तरीके से रह रहे विदेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। पिछले 9 माह में पुलिस ने ऐसे 230 विदेशियों को पकड़ा है, जिन्हें उनके देश भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने नशे की तस्करी और ठगी में शामिल 45 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

    ये भी पढ़े :गूगल मैप के देखने के चक्कर में चढ़ा दी सोते हए शख्स पे गाड़ी



    भारत में काम की तलाश, पढ़ाई और घूमने के लिए आने वाले विदेशी नागरिक बड़ी संख्या में वीजा खत्म होने के बाद भी अपने देश नहीं लौटते हैं। बिना वैध दस्तावेजों के साथ दिल्ली में रह रहे ऐसे विदेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। अभियान के तहत इस वर्ष दिल्ली पुलिस ने लगभग 230 विदेशी नागारिकों उनके देश भेजा है। इनमें में ज्यादातर अफ्रीकी नागरिक शामिल है। ऐसे विदेशी सबसे ज्यादा द्वारका जिले से पकड़े गए हैं। यहां से पिछले नौ माह में 101 विदेश नागरिक पकड़े गए हैं। वहीं, द्वारका में मोहन गार्डन थाना पुलिस ने सबसे ज्यादा 79 विदेशियों को पड़ककर उनके देश भेजा है। 

    नशा तस्करी और ठगी के मामलों में आरोपी
    इस वर्ष लगभग 45 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें नशा तस्करी और ठगी के आरोप में पकड़ा गया है। द्वारका पुलिस ने इस वर्ष 25 विदेशी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज है, जबकि पिछले दिनों पुलिस ने एक साथ 10 विदेशियों के गिरोह को पकड़ा था। ये देशभर में फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों से दोस्ती कर करोड़ों की ठगी कर चुके थे।   

    ये भी पढ़े :Bihar Rain : पटना पर दो तरफा बाढ़ का खतरा,DM बचाव एवं राहत कार्य में जुटे


    मोहन गार्डन से पकड़े गए इस वर्ष सबसे ज्यादा विदेशी नागरिक
    • द्वारका, पश्चिमी दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, बाहरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में रहते है ज्यादात्तर विदेशी नागरिक
    • दक्षिणी दिल्ली से देह व्यापार में शामिल 29 विदेशी महिलाओं को पकड़ा गया था। सभी को एक साथ उनके देश डिपोर्ट किया गया।
    • एयरपोर्ट पर भी फर्जी टिकट के साथ बड़ी संख्या में पकड़े गए विदेशी
    • नशा तस्करी में पकड़े गए सबसे ज्यादा विदेशी नागरिक अफ्रीकन

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad