• Breaking News

    Bihar Rain : पटना पर दो तरफा बाढ़ का खतरा,DM बचाव एवं राहत कार्य में जुटे


    We News 24 Hindi पटना.बिहार
    ब्यूरो  संवाददाता राजकुमार की रिपोर्ट  

    पटना :बिहार में आफत की बारिश लगतार जारी है। लेकिन यहां बारिश थम भी गई तो नदियों में उफान का डर है। दक्षिण बिहार की नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। चक्रवातीय दबाव झारखंड, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में बना हुआ है। इस कारण प्रमुख नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा की सहायक नदियों सोन, पुनपुन और फल्गु में भी उफान है। इस कारण पटना पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इंद्रपुरी बराज से छोड़ा गया पानी रविवार को पटना पहुंचने से हड़कम्‍प मच गया है। 

    जिलाधिकारी श्री कुमार रवि दिन-रात लगातार हो रहे बारिश से पटना शहरी क्षेत्र के निचले हिस्सो में उत्पन्न आपदा की स्थिति के कारण बचाव एवं राहत । कार्य में लगे हुए । उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से राजेन्द्र नगर , कंकड़बाग , हनुमान नगर , पटना सिटी , एन . एम . सी . एच , एवं जक्कनपुर इत्यादि जगहों पर अत्याधिक जल जमाव होने से आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गयी है |


    जिलाधिकारी ने आपदा की स्थिति को देखते हुए पटना शहरी क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य को और तेज करने का निदेश दिया । विद्युत आपूर्ति प्रभावित होन से शुद्ध पेयजल तथा शुद्ध भोजन की उपलब्धता में भी कठिनाई उत्पन्न हो रही है । जल जमाव वाले क्षेत्र में 4 से 6 फीट पानी जमा रहने के कारण आवागमन भी प्रभावित हो गया है तथा महिलाएं , बच्चों एवं वृद्ध जनों को अत्याधिक कठिनाई का सामना न करना पड़ रहा है |

    ये भी पढ़े :बिहार में कुदरत का कहर जारी,ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक ,पटना के सड़कों पर चल रही नाव

     इसके पटना शहर को 06 सेक्टर में विभाजित कर बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर करने कानिर्देश दिए । जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक 1700 सुखा राहत / फूड पैकेट वितरण किया जा चुका है । फूड पैकेट में 2.5 ( ढाई ) विलो० चुडा  01 किलोग्राम चना 500 ग्राम गुड़, 200 ग्राम दूध पाउडर ,02 पीस मोमबत्ती एवं 02 पीस दिया -सलाई वितरण किया जा रहा है । 

    उन्होंने कहा कि 2000 फूड पैकेट तैयार कर ससमय निर्धारित मानकों के साथ प्रभावित परिवार को चिन्हित करते हुए फूट पैकेट तैयार करने का निर्देश अपर समाहरता , आपूर्ति को दिया गया है । फूड पैकेट , स्वक्ष  पेयजल एवं पक्के भोजन सामग्री का वितरण करने का निर्दश अनुमंडल पदाधिकारी , पटना सदर प्रखड विकास पदाधिकारी पटना सदर एव अंचलाधिकारी  पटना सदर को दिया ।

    ये भी पढ़े :सीतामढी नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन की आपात बैठक

    जिलाधिकारी ने अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति को निर्देश दिया कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के परिसर में फूड पैकिंग समय से तैयार कर लें । फूड पैकेटिंग करने पर पूर्ण सफाई एवं सही  माप गुणवता का पूर्ण ध्यान रखें । 

    दीपक कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad