• Breaking News

    लालगंज आंगनवाड़ी सेविका बहाली में धांधली,प्रयवेक्षिका पर लगा गम्भीर आरोप .देखे वीडियो

    We News 24 Hindi »वैशाली’लालगंज
    ब्यूरो संवाददाता नागमणि की रिपोर्ट

    वैशाली:लालगंज घटारो मध्य पंचायत के वार्ड 2 में आंगनवाड़ी सेविका बहाली में पर्यवेक्षिका पर मनमानी करने का लगा आरोप सेविका पद की आवेदिका रोमित रानी पति राकेश कुमार सिंह ने पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी पर आरोप लगाते हुए दिए गए आवेदन में  वार्ड दो में सेविका के पद पर सरकार के नियमावली के तहत आवेदन दी थी.जिसमे एक सीट खाली है. जो जेनरल शीट है.जिसमे मार्क्स के आधार पर चयन करना है.जहां मापदंड में अव्वल होने के वावजूद पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी द्वारा मनमानी किया जा रहा है. 

    बिना किसी को सूचना दिए हुए गलत ढंग से मैपिंग पंजी बनाकर अपने मनमर्जी से एक बंद कोठरी में पहली मीटिंग कर ली गयी.वही जब दूसरी मीटिंग घटारो मध्य पंचायत के रौदीपोखर गांव स्थित में बुधवार को 9 अक्तूबर कराना था.जहां किसी को सूचना दिए बगैर वह चुपके से मीटिंग करा रही थी.जब  इसकी सूचना मिली तो हमलोग मौके पर ग्रामीणों के सांथ पहुंचकर इसका विरोध किया.तब पर्यवेक्षिका द्वारा यह बताया गया है कि हमारी मर्जी जो मन मे आएगा वही करेंगे.

    VIDEO

    जहां मौके पर उपस्थित वार्ड दो निवासी रतन कुमार सिंह,कौशल किशोर सिंह,जितेंद्र सिंह अमोद सिंह,राजीव सिंह,मुन्ना कुमार मौजूद थे.वही उपस्थित लोगों ने यह भी बताया की पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी पर ऐसे पूर्व में भी कई मामले  है.जो अभी तक आधी अधूरी है.जिसका न्यायालय में परिवाद भी पर्यवेक्षिका पर दर्ज किया गया है.सांथ ही इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को सूचित कर इनके द्वारा किए गए कारनामो की सूचना देकर जांचोपरांत उचित कार्यवाई कर सही लोगो को चयन करने का मांग किया गया है.

    मनोज कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad