• Breaking News

    VIDEO:चार महीने से बलरामपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के बैजपूरा गाँव में बिजली गुल,लोग अंधेरे और गर्मी से बेहाल


    We News 24 Hindi » कटिहार,बिहार  
    ब्यूरो संवाददाता नागमणि 

    बिहार:के कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के बैजपूरा गाँव में पिछले 4 महीना से बिजली नहीं है, गर्मी से लोग काफी परेशान हैं, बिजली नहीं मिलने से मिल, मोटर, पूरी तरह से बंद पड़ा है और दुकान एंव घर में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |


    आपको बता दें कि आज से 4 महीना पहले यानी 3 जून 2019 को इसी गांव में तीन लोगों की मौत 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में हो गई थी, तभी से इस गांव में बिजली जस का तस पड़ा हुआ है, तार, भी टूटा पड़ा है मगर कोई 4 महीना से देखने तक नहीं आया, स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तीन लोगो की मौत हुई थी तो MP,MLA ,SDO  थाना प्रभारी और अन्य पदाधिकारी सभी ने यहां आए और सभी ने यह अश्वासन दिया था कि तीनो के परिवार को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा |

    VIDEO:-

    और बिजली के जर्जर तार को बदलते हुए बिजली भी दिया जाएगा, मगर सब बेकार, अब तक कुछ भी नहीं हुआ,न तार बदला गया ना बिजली आई| स्थानीय लोगों ने बिजली के लिए कई बार JE को, बिजली भी के SDO को भी आवेदन दिए मगर कोई काम नहीं हुआ, और 4 महीना से अब तक कितने पदाधिकारी के द्वार चक्कर काटे मगर सब अश्वासन देते रहे कि अब कर देंगे, कुछ दिन में कर देंगे मगर कोई कुछ भी नहीं किया |

    बैजपूरा गाँव से इस विषय पर जब बिजली विभाग के एक अधिकारी से फ़ोन पर बात की तो उन्होने कहा कि गांव के लोग काम करने नहीं देते, मेरे यहाँ से कई बार मिस्त्री गए मगर गांव वाले रोक देते हैं,जबकि गाँव वाले इस बात को निराधार बताते हैं, गाँव के लोग बताते हैं कि कोई भी मिस्त्री काम करने नहीं आया, और नहीं किसी को रोका गया है, सभी ग्रामीणों की मांग है कि इस बैजपूरा गाँव में जलद से जल्द बिजली के तार को बदलते हुए बिजली व्यवस्था बहाल की जाए ।

    गौतम कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad