• Breaking News

    वैशाली कर्ताहां थाना के थानेदार की सामने आई गुंडागर्दी,वार्ड कमिश्नर के पत्नी के साथ की बदसलूकी

    तारकेश्वर सिंह 

    We News 24 Hindi » वैशाली.बिहार
    ब्यूरो संवाददाता नागमणि  की रिपोर्ट वैशाली: पुलिस के थानेदार वर्दी के दम पर लोगों से वसूल रहे हैं गुंडा टैक्स . नहीं देने पर झूठे केस में फ़साने की धमकी वैशाली  जिले के लालगंज प्रखंड क्षेत्र के कर्ताहां थाना के थानेदार की गुंडागर्दी सामने आई . | वार्ड कमिश्नर के पैसे नहीं देने पर आधी रात में घर में घुसकर वार्ड कमिश्नर के पत्नी और परिवार वालो के साथ की बदसलूकी 


    ये भी पढ़े :दिल्ली के विधानसभा चुनावी मौसम की गर्मी में भाजपा पर भारी न पड़ जाए दिल्ली पुलिस की 'नरमी

    तारकेश्वर सिंह की पत्नी रिंकू देवी 

    बीते स्वतंत्रता दिवस में कर्ताहां थाना के थानेदार संतोष कुमार पंकज के द्वारा झंडा तोलन कार्यक्रम के नाम पर कर्ताहां पंचायत के वार्ड कमिश्नर तारकेश्वर सिंह से पैसे की मांग की गयी तारकेश्वर सिंह ने पैसे देने से इंकार कर दिया बस क्या था साहब को गुस्सा आ गया और वो अपनी थानेदारी की रौब दिखाते हुए अपनी पूरी दलबल के साथ आधीरात को कमिश्नर तारकेश्वर सिंह के घर पहुँच जाते है उस समय कमिश्नर तारकेश्वर सिंह अपने घर पर मौजूद नहीं थे जब ये बात कमिश्नर की पत्नी थानेदार संतोष कुमार पंकज से की हमारे पति घर पर नहीं है |

    तो थानेदार ने तारकेश्वर सिंह  कि पत्नी  रिकु देवी को भद्दी-भद्दी गाली देने लगे जब गाँव के लोगो ने इसका विरोध करना चाहा तो थानेदार ने लोगो कोडरा धमाका कर चुप करा  दिया जबकि झंडातोलन कार्यक्रम से पहले कई बार  तारकेश्वर सिंह ने थानेदार संतोष कुमार पंकज को पैसे दे चुके है एसआई वकील सिह के विदाई  समारोह  में भी तारकेश्वर सिंह द्वारा थनेदार को 5000 रूपया  दिया गया था | बार-बार पैसो को मांग करने पर तारकेश्वर सिंह ने कहा हम आब आपको पैसे नहीं दे सकते है तो थानेदार संतोष कुमार ने तारकेश्वर सिंह झूठे थनेदार केस में फसाने की धमकी दी और  झूठे केस में फसाने की कोशिश भी की गयी |



    एक सडक जाम मामले में तकरीबन  150 लोगों  पर  एफ आई आर दर्ज किया गया इसी केस में बदले की भावना से तारकेश्वर सिंह को फसाना चाहा जैसे की पूर्व में थनेदार द्वारा तारकेश्वर सिंह को घमकी दी गयी थी की  तुम पर भी एफआई आर दर्ज करूंगा और फासी चढा पर दुगा। बातचीत की कॉल रेकॉर्डिंग मौजूद है जिसमे पूरा होश हवास में थानेदार कहता है कि मैं तुम्हे नही छोरूँगा और तुम पर भी एफआई आर दर्ज करूंगा और फासी चढा दुगा इस बात की शिकायत तारकेश्वर सिंह और उनकी पत्नी जिले के आला अफसर से भी किया है और बार -बार थानेदार के धमकाने से थकहार कर वार्ड कमिश्नर की पत्नी रिकु देवी ने न्यायालय का शरण लिया है। 

    आखिरकार देखना  कि सुशाशन बाबु के पुलिस पर उक्त थानेदार पर क्या कार्यवाही होती है आगे की वाक्या पीड़ित और ग्रामीण से सुने जिन्होंने थानेदार संतोष कुमार पंकज के दबंगई  देखा की कैसे थानेदार बिना महिला पुलिस के किसी जनप्रतिनिधि के घर में घुस कर कैसे औरतो के साथ अमानवीय व्यवहार दिखाया |

    VIDEO:-


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad