• Breaking News

    द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल में मना दशहरा उत्सव


    We News24 Hindi » बिहटा.बिहार  
    ब्यूरो संवादाता  वशिष्ट कुमार
      

    पटना:विक्रम बख्तियारपुर स्थित द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा उत्सव मनाया गया। बच्चों ने विभिन्न देवी-देवताओं का रूप धारण किया। कोई मां दुर्गा बना तो किसी ने प्रभु श्री राम की छवि अपनाई। कोई गदा लेकर हनुमान बना तो किसी ने आदियोगी शंकर को अपने शक्ल में उतारा। कार्यक्रम के  शुरुआत में बच्चों को दुर्गा पूजा के महत्व से रूबरू कराया गया। 

    ये भी पढ़े :वैशाली लालगंज का खुनी कुआं ने ली तिन युवक की जान

    स्कूल के डायरेक्टर लवकुश शर्मा ने  बताया की  हिंदू धर्म के सभी उत्सव पर्व के अपने सामाजिक, वैज्ञानिक व अध्यात्मिक फायदे हैं। दशहरा पर्व से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है यह जीत पर जश्न का पर्व है। बच्चों ने रैंप वॉक, डांडिया, फ्रूट ईटिंग कंपटीशन जैसे अनेकों प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट किया और खूब वाहवाही बटोरी।

    गोविन्द कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad