• Breaking News

    बिहार में सुशासन बाबू के राज्य में दिनों-दिन खाकी वर्दी की सरक्षण में धड़ल्लेसे बिक रही है शराब

    We News 24 Hindi » वैशाली.बिहार
    ब्यूरो संवाददाता नागमणि  की रिपोर्ट


    मनमानी ढंग से सरकारी  नियमों को ताक पर रखकर करताहां  थानाध्यक्ष  संतोष कुमार पंकज
    सुशासन बाबु का साशन को रहा है तार-तार  

    वैशाली :जिले के कर्ताहां थानाध्यक्ष संतोष कुमार पंकज पर लगाया फर्जीवाड़े और मनमानी का आरोप.नीतीश कुमार की सुशाशन  में खाकी वर्दी की सरक्षण में खुब बिक रही है शराब ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर थाने में अवैध ढंग से उक्त व्यक्ति पर की जा रही है FIR दर्ज.

    ये भी पढ़े :वैशाली के लालगंज में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया

    सरकारी खाकी वर्दी जहां तक आमलोगों को सुरक्षा मुहैया कराती है.वही इसका उल्टा खामियाजा खुद ग्रामीणों पर कहर के समान टूट पड़ा है.जिसके वावजूद भी खाकी वर्दी के बड़े आला अधिकारी अभीतक बेखबर है.थकहार कर पीड़ित ने न्यायालय का सहारा तो ले लिया.लेकिन पुलिसिया रौब और खाकी की गुंडागर्दी सर चढ़कर बोल रही है.यह मामला वैशाली जिले के कर्ताहां थानाध्यक्ष संतोष कुमार पंजक की है.जिनपर न्यायालय में ग्रामीणों द्वारा प्रताड़ना का आधा दर्जन मामले तो दर्ज है.

    लेकिन कार्यवाई शून्य है.इस लेटलतीफी के कारण आम लोगो को फिलहाल भुगतना पड़ रहा है.वही सांथ ही एक ओर नीतीश कुमार ने शराबंदी पर नए नए कानून तो लागु कर दिए लेकिन गांव कस्बो और मुहल्लों में मोटी रकम लेकर खुब शराब का धंधा फल फूल रहा है.सांथ ही थानाध्यक्ष की करतूत और गुंडागर्दी आम महिलाओं को भी भुगतना पड़ रहा है.

    वो भी दिन के उजाले में.और रात के अंधेरे में भी.यह कहना मेरा नही बल्कि मनुष्य एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार स्थानीय निवासी का है.जो एसपी ऑफिश के सामने प्रसाशनिक अधिकारियों से गुहार लगाने के समय मिडियाकर्मी से की गयी के दौरान की है.

    अनामिका शर्मा द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad