• Breaking News

    मोब बिल्चिंग जैसी धटना को रोकने के लिए सभी को जागरूक होना चाहिए

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार कैमरामैन पवन साह के साथ ब्यूरो संवाददाता असफाक खान की रिपोर्ट 

     सीतामढी़ : वेटरन्स इण्डिया  (पूर्व सैनिक युवा समाजसेवीयों का संगठन)ने ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल बसवरिया के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मोब बिल्चिंग (भीड़ के द्वारा मारपीट) पर गहन चर्चा की गई इस तरह की धटना को रोकने के लिए सभी को जागरूक करने का निर्णय लिया गया|

    ये भी पढ़े :कमलेश तिवारी के हत्यारों के बारे में पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ लगी

     

    ये भी पढ़े :भारतीय सेना ने POK) में आतंकवादी शिविरों पर किया हमला किया,हमले में पाकिस्तानी सेना 4 से 5 जवान मारे गए

    जिला संयोजक पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना असामाजिक तत्व एवं  राजनीति से प्रेरित लोगों द्वारा अंजाम दिया जाता है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वेटरन्स इंडिया के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह इंचार्ज बिहार प्रदेश कर्नल सुधीर कुमार सिंह मेहसौल ओपी के दारोगा मोशीद अली सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद जी मौजूद थे जिनको स्कूल के निदेशक श्री पंकज झा जी ने डायरी और पेन देकर सम्मानित किया साथ में युवा संयोजक अग्नेय कुमार बिहारी झा अभिराज झा ECHS के विकास मिश्रा जी जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मी राय समेत वेटरन्स इंडिया सीतामढी़ के सदस्य रामबालक चौबे रामेश्वर पूर्वे राम इकबाल भगत रघुनाथ साह रामेश्वर महतो  सत्यनारायण साह एवं अन्य युवा समाजसेवी साथी उपस्थित थे

    अविनाश कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad