• Breaking News

    पटना जिलाधिकारी के देख रेख में बाढ़ पीड़ित के लिए किये जा रहे है दिन रात फूड पैकेटिंग



    We News 24 Hindi » पटना,बिहार
    ब्यूरो संवाददाता राजकुमार 
    पटना: दिनांक: 02.10.2019 जिलाधिकारी श्री कुमार रवि वरीय पदाधिकरी के साथ जल जमाव से उत्पन्न आपदा की स्थिति को देखते हुए स्वयं बाढ़ राहत नियंत्रण केन्द्र श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल एवं धनुष सेतु के उत्तरीभाग में सुबह 05.00 बजे से ही मुश्तैद रह कर राहत एवं बचाव कार्य का लगातार अनुश्रवण कर रहे हैं। 

     जिलाधिकारी ने बताया कि आज 12.00 बजे दिन तक बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा तैयार 2600 पैकेट वितरण हेतु भेजा गया है। आभी तक 6300 फूड पैकेट वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि फूड पैकेट में 2.5 (ढाई) किलो0 चूड़ा, 01 किलोग्राम चना, 500 ग्राम गुड़, 200 ग्राम दूध पाउडर, एक बंडल मोमबत्ती एवं एक बंडल दिया-सलाई, 01 किलोग्राम आलू,जीवन रक्षक दवा पर्चा सहित , एक लीटर का एक बोतल बिसलेेरी वाटर बोतल दिया जा रहा है। 

    जिलाधिकारी ने बताया कि दो हेलीकाप्टर द्वारा दिनांक 01.10.2019 तक 7330 फूड पैकेट जल जमाव प्रभावित क्षेत्रों में एयर ड्राॅपिंग कराया गया है। 
    जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति, पटना को फूड पैकेटिंग बनाने के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। उनके द्वारा गठित टीम से दिन रात फूड पैकेटिंग बनाने का कार्य किया जा रहा है। 
     जिलाधिकारी ने बताया कि फूड पैकेटिंग बनाते समय स्वच्छता एवं सफाई का पूर्ण ध्यान दिया जा रहा है। सभी फूड पैकेटिंग का मजबूती से स्टीच किया जाता है तथा फूड पैकेटिंग में प्रतिनियुक्त कर्मी टोपी एवं हैण्ड्स ग्लब्स का प्रयोग करते हैं, ताकि स्वच्छता के साथ फूड पैकेटिंग किया जा सके। 

    ये भी पढ़ें: दिल्ली के विधानसभा चुनावी मौसम की गर्मी में भाजपा पर भारी न पड़ जाए दिल्ली पुलिस की 'नरमी

     जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने बताया कि एन0जी0ओ0 एवं विभिन्न जिलों से प्राप्त 8890 फूड पैकेट को जल जमाव प्रभावित क्षेत्रों में बांटा गया है। इसके अलावे बिस्कुट, केक, ब्रेड एवं केला का भी वितरण जल जमाव प्रभावित इलाकों में किया गया है। 

     जिलाधिकारी ने बताया कि आज अभी तक राजेन्द्र नगर/धनुष ब्रीज राहत शिविर पर 13200 वाटर बोतल दिनकर गोलम्बर पर 2000 वाटर बोतल, कंकड़बाग सांई मंदिर पर 2200 वाटर बोतल, एस0के0 पुरी पर 1000 वाटर बोतल, पी0एम0सी0एच0 पर 5000 वाटर बोतल, पत्रकार नगर/हनुमान नगर में 2100 वाटर बोतल, वैशाली गोलम्बर में 2100 वाटर बोतल, भूतनाथ/कांटी फैक्ट्री पर 2200 वाटर बोतल, मलाही पकड़ी में 6300 वाटर बोतल, राजीव नगर/शिवपुर/पटेल नगर में 2100 वाटर बोतल, संदलपुर कम्हरार गुम्टी/रामपुर/बाजार समिति बहादुरपुर में 2100 वाटर बोतल कुल 40300 बिसलेरी 01 लीटर का वाटर बोतल राहत शिविर के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। 

     जिलाधिकारी ने कहा कि राजेन्द्र नगर/धनुष ब्रिज पर 2500 पैकेट दूध दिनकर गोलम्बर 2000 पैकेट दूध, कंकड़बाग सांई मदिर पर 1000 पैकेट दूध, एस0के0 पुरी में 500 पैकेट दूध, एन0एम0सी0एच0 पटना सिटी में 500 पैकेट दूध, पत्रकार नगर/हनुमान नगर में 1000 पैकेट दूध, भूतनाथ/कांटी फैक्ट्री में 500 पैकेट दूध, मलाही पकड़ी में 500 पैकेट दूध, पाटलीपुत्र गोलम्बर में 500 पैकेट दूध, राजीव नगर/शिवपुरी/पटेल नगर में 1000 पैकेट दूध, कुल 10000 पैकेट दूध का वितरण किया गया। 



    ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत को आगाह किया,पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में हमला कर सकता है

     जिलाधिकारी ने बताया कि जल जमाव प्रभावित सभी क्षेत्रों से पानी निकल रहा है। सिविल सर्जन, पटना को यह भी निदेश दिया गया है कि एन0डी0आर0एफ0 की मोटर वोट से नगर निगम से सहयोग प्राप्त कर जल जमाव प्रभावित इलाकों में ब्लिचिंग पाउडर एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव लगातार करवएं साथ ही मच्छर से बचाव के लिए फौगिंग भी करवाएँ।
     जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने विगत दिनों में हुई भारी वर्षा के कारण पटना शहरी क्षेत्र एवं पटना जिला के विभिन्न भागों में जल जमाव से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी एवं गैर सकारी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों को दिनांक-03.10.2019 से 04.10.2019 तक बंद रखने का आदेश दिया। 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad