• Breaking News

    माँ वनदेवी महाधाम में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव।माता का भव्य जागरण व सम्मान समारोह का आयोजन

    We News 24 Hindi »पटना,बिहटा
     ब्यूरो संवाददाता वशिष्ठ कुमार

    पटना :बिहटा प्रखंड के अमहारा कंचनपुर राघोपुर अवस्थित माँ वनदेवी महाधाम मंदिर के प्रांगण में जागरण परिवार द्वारा 20वीं वार्षिकोत्सव जागरण समारोह मनाया गया। इस मौके पर हो रहे माता के जागरण में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के गायक कलाकारों ने माँ के भजनों का गायन शुरू किया तो माहौल जयकारों से गुंजायमान हो उठा। जागरण में जुटे हजारों श्रद्धालुभक्तों ने भजनों पर झूम आनन्द लिया। कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियों को देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। साथ ही मौके पर एक सम्मान समारोह में कलाकारों को गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया। माँ वनदेवी के महाआरती के पश्चात क्षेत्र के मीडिया बन्धु पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

    ये भी पढ़े :तुर्की सीरिया के कुर्द चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई जारी .सीरिया से निकलने की फिराक में अमेरिकी सेना



    माँ वनदेवी भेंट पाने वालों में मीडिया के अलावा स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव, NH-139 रवि शंकर व शुभम कुमार, NH-98, प्रयास एक पहल बंटी कुमार, गोपाल सिंह मनेर, अनिल कुमार , दीपक कुमार (अमहरा), माधव ब्रह्मर्षि बिहटा रहे। यह भेंट माँ वनदेवी महाधाम के भक्त श्री आनन्द मिश्रा महासचिव परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, श्री गोपाल तिवारी सरपंच अमहरा, कुमार सत्यम, श्री दीपू शर्मा, चन्द्रशेखर एवं कुमुद रंजन निकेश सरासत द्वारा दी गई।


    "मानवाधिकार संगठन शक्तिदल, भारतवर्ष" बिहार के प्रदेश अध्यक्ष एवं मां वनदेवी के भक्त चन्द्रशेखर जी द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुंदर फोटो भक्तो को भेंट की गई।चन्द्रशेखर जी ने कहा कि मां के दरबार में जो भी आता है वह खाली झोली के नहीं जाता। इस आयोजन को हर वर्ष वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में किया जाता है।उन्होंने कहा कि मां का हाथ हमेशा अपने भक्तों के सिर पर रहता है। मां वनदेवी के दरबार में आने वाले भक्तों को भी उनके चमत्कारों का अहसास होता रहता है।

    ये भी पढ़े :बंद हुआ जी समूह के DNA अखबार

    जागरण में आए हुए प्रमुख  भक्तों में श्री देवकीनंदन मिश्र, महिमा शर्मा, श्री अजित सिंह, अमित्रजीत उर्फ बउल, दीपक कुमार (सभी अमहरा), सुधीर कुमार, अजीत बाबा, सहजा सिंह, भोला सिंह (कंचनपुर) एवं सुदूर क्षेत्रों से अनेकानेक हजारों भक्त शामिल हुए।
    जहां एक ओर कार्यक्रम चल रहा था वहीं दूसरी ओर पवित्र हवन में कुणाल कुमार, आनन्द कुमार, रौशन कुमार, रीना शर्मा आदि थे। लगभग तीन घंटे हवन आचार्य श्री देवकीनंदन मिश्र एवं मणि मिश्र के द्वारा सम्पन्न हुआ।

    कविता कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad