• Breaking News

    जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर,सीतामढ़ी युवा कांग्रेस पुलिस अधीक्षक का करेगी घेराव

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी.बिहार
    कैमरामैन पवन साह के साथ ब्यूरो संवाददाता असफाक खान की रिपोर्ट 

    सीतामढ़ी:आज दिनांक 12/10/2019 को स्थानीय कांग्रेस मुख्यालय ललित आश्रम में सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की अहम बैठक जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में  सर्वप्रथम आगामी 14 अक्टूबर 2019 को बेलसंड मुख्यालय पर युवा कांग्रेस के होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। धरना- प्रदर्शन के सफल आयोजन हेतु तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया, जिसमें तैयारी समिति का अध्यक्ष बेलसंड विधानसभा युवा अध्यक्ष अफ़रोज़ आलम को मनोनीत किया गया। साथ उनके सहयोग में परसौनी प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. सैफ रज़ा और पिंटू यादव साथ रहेंगे। बैठक में जिले में बढ़ती आपराधिक वारदातों एवं हत्या-लूट की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। 

    ये भी पढ़े :झारखण्ड के चतरा में नक्सलियों ने हाइवा चालक को गोली मारी

    उक्त अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज ने कहा कि बाढ़ राहत राशि, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और जल-नल योजना में व्यापक अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 14 अक्टूबर को बेलसंड मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी मांग मनवाने के लिए पहुंचना चाहिए। जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शम्स ने घोषणा किया कि जल्द ही युवा कांग्रेस सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक का घेराव करेगी। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस संगठन का विस्तार करते हुए देमा निवासी मो. मोतिउर रहमान को जिला सचिव सह बेलसंड विधानसभा का कार्यक्रम पदाधिकारी, मो. सैफ रज़ा को परसौनी प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष, बादल उर्फ मो. अब्दुल्लाह को जिला सचिव सह बथनाहा प्रखंड प्रभारी, मो. समीर इदरीशी को सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस का सचिव और सविता सिंह को बथनाहा विधानसभा युवा कांग्रेस का सचिव मनोनीत किया गया। 

    ये भी पढ़े :वैशाली लालगंज दारू बनाने को लेकर दो गुटों में जमकर हुयी मारपीट में पांच लोग घायल ,देखे वीडियो

    मौके पर संजीव कुमार यादव, मो. नसीम अहमद, अफ़ज़ल राणा, मो. कलामुद्दीन रज़ा, नीतीश कुमार, शुभम कुमार, मो. ज़फीर आलम, मुश्ताक़ सरवर, अरुण कुमार वर्मा, रंजीत कुमार, मो.सगीर, पप्पू कुमार यादव, रौशन राठौर, रवि कुमार, मो.आलमगीर, विवेकानन्द कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे।

    अंजलि कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad