• Breaking News

    20 अक्टूबर से शुरू हो रहा तीन दिवसीय भुतही का प्रसिद्ध महावीरी झंडा

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहारसंवाददाता रोशन कुमार 

    खास बाते 

    • विशाल शोभा यात्रा और ब्रह्म स्थान पर पूजा : 20 अक्टूबर 
    • झंडा का मुख्य मेला भुतही रैन में : 21 अक्टूबर 
    • मेला का दूसरा दिन : 22 अक्टूबर 


    सीतामढ़ी :सोनबरसा प्रखण्ड के भुतही गाँव मे सन 1954 से बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है महावीरी झंडोत्सव । नेपाल और दूसरे जिला से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालू और दर्शक आते हैं झंडा और मेला देखने । शांति सुरक्षा हेतु सीतामढ़ी जिला प्रशासन द्वारा काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया जाता है । 

    ये भी पढ़े :अब हरियाणा में सोनिया गाँधी नहीं राहुल गाँधी करेंगे चुनावी रैली

    लगभग 150 फ़ीट ऊँचे दो दो विशाल महावीरी झंडा को सात घोड़ों से युक्त रथ पर स्थापित किया जाता है । वर्षों से भुतही, फुलकाहा और आसपास के दूसरे सभी गाँव के लोगों द्वारा शांति,सदभाव और भाईचारा के साथ मनाया जाता है यह झंडोत्सव । आप भी आईए भुतही झंडा का मेला देखने जरूर जाए।

    रोहित कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad