• Breaking News

    वैशाली के लालगंज में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया

    We News 24 Hindi »वैशाली,लालगंज
    ब्यूरो संवाददाता नागमणि की रिपोर्ट 

    वैशाली :दिनांक 14-10-2019 दिन सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लालगंज के तत्वधान में बंगाल में हुए आरएसएस के स्वयंसेवक बंधु पाल व उनके पुरे परिवार के हत्या के विरोध में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक रतिकान्त मिश्रा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय सिंह जितेंन्द्र यादव एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरजीत सिंह ने कहा कि बंगाल में मानवता शर्मशार हो गई है वहाँ पर राष्ट्रवादी संग़ठन के कार्यकर्ताओ पर लगातार हमले की परिषद निंदा करती है और मांग करती है कि जल्द करवाई हो |

    ये भी पढ़े :लालगज क्षेत्र में संत जी महाराज दुधिया बाबा नौ दिवसीय कुण्डी यज्ञ का किया आयोजन

    हो नहीं तो परिषद चरणबद्ध  आंदोलन करेगी साथ ही दुर्गापूजा  विसर्जन के समय जो बिहार के जहानाबाद में हमला हुआ है एवं वहाँ सरकार के द्वारा एकतरफा रवैया अपनाया जा रहा है हम उसके लिए नितीश कुमार से इस्तीफा की मांग करते है और वहाँ पर एकतरफा करवाई को रोकने की भी मांग करते है मौके पर लालगंज प्रखंड संयोजक मुकुल पाण्डेय नगर मंत्री आंनद सिंह सह नगर मंत्री हर्ष राज ने कहा की बंगाल में जो दरिंदगी हुई है उससे आज सारा देश निःशब्द हो गया है सर्प जैसा जहरीला जानवर भी गर्वभती महिला को नही डसता है लेकिन ममता बनर्जी के गुर्गो ने उसकी निर्मम हत्या की है इस मौके पर सह संयोजक रणवीर सिंह सह संयोजक आसुतोष शुक्ला कोषाध्यक्ष नीतीश शर्मा गोलू कुमार वैभव पाण्डेय उत्सव ठाकुर विक्की कुमार संत सिंह गुलशन सिंह आकाश सिंह कुंदन पाण्डेय आदि सैंकड़ो परिषद कार्यकर्ता उपस्थित थे |

    अमित कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad