• Breaking News

    झारखण्ड पशु तस्करी को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल

    We News 24 Hindi »रांची,झारखण्डसंवाददाता तारिक अजीज की रिपोर्ट 

    रांची :पशु तस्करी को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये। ठाकुरगांव ओपी क्षेत्र के उरुगुटू-बरौदी गांव से सटे इलाके में गुरुवार को इससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गयी।सूचना मिलने के बाद डीएसपी मनोज कुमार, ठाकुरगांव ओपी प्रभारी नवीन रजक, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही एक समुदाय के लोग भागने लगे।

    पुलिस की कार्रवाई पर मामला शांत हुआ। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उरुगुटू गांव के कुछ नौजवान पशु लेकर जा रहे थे। ठाकुरगांव ओपी प्रभारी नवीन रजक ने बताया कि उरुगुटू-बरौदी गांव के सीमावर्ती इलाके में कुछ लोगों को पशु तस्करी को लेकर शक हुआ।

    इसे भी पढ़े : ISIS के निशाने पर थे कमलेश तिवारी,कमलेश तिवारी हत्याकांड के मामले में बड़ा खुलासा

    ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया, तो कुछ लोग मौके से भागने लगे। जबकि, दो-तीन लोग पकड़े गये। इसके बाद ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी।
    किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से भागते हुए अपने गांव पहुंचे और मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी। फिर देखते-देखते दोनों गांव के लोग आमने-सामने हो गए।

    इसी बीच मामले की जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
    गौतम कुमार द्वारा किय गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad