• Breaking News

    वैशाली के पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र के मझौली गांव में बिपिन के हत्यारे की नही मिली सुराग।



    • वैशाली के पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र के मझौली गांव में बिपिन के हत्यारे की नही मिली सुराग।
    • राजद कार्यकर्ताओं ने प्रसाशन से गिरफ्तारी की की मांग

    We News24 Hindi वैशाली,बिहार   

    ब्यूरो संवाद नागमणि की रिपोर्ट  

     वैशाली :-  पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मझौली स्थित गांव में मृतक बिपिन  कुमार के आवास पर राजद कार्यताओं की एक बैठक बुलाई गयी.बैठक की अध्यक्षता घटारो निवासी ललन साह ने किया.जहां मौके पर उपस्थित प्रदेश से आए। राजद आपदा प्रबंधन  प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता  मधुबनी  विधायक समीर महासेठ ने प्रति पक्ष के  नेता  तेजस्वी यादव के आदेशानुसार सात सदस्यीय टिम गठित कर बिपिन के हत्यारों  कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन से मांग किया वहीं  मौके पर मौजूद  पीके चौधरी राजद आपदा प्रबंधन प्रदेश अध्यक्ष,ललन साह आपदा प्रबंधन प्रदेश सचिव, ,अनिल कुमार कुशवाहा चेम्बर ऑफ कॉमर्स,सुभाष कुमार निराला राष्ट्रीय वैश्य महासभा जिलाध्यक्ष,सतीश कुमार गुप्ता व्यवसाय प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष,प्रेम कुमार गुप्ता राष्ट्रीय जनता दल इत्यादि शामिल थे।

    VIDEO:-

    ये भी पढ़े :वैशाली कर्ताहां थाना के थानेदार की सामने आई गुंडागर्दी,वार्ड कमिश्नर के पत्नी के साथ की बदसलूकी

     बैठक में मझौली निवासी उपेंद्र साह के 26 वर्षीय विपिन कुमार की निर्मम हत्या पर चर्चा की गयी। वही इस संबंध में जानकारी देते विधायक समीर महासेठ ने इस मामले में अभीतक किसी की गिरफ्तारी को लेकर प्रसाशनिक उदासीनता बताया। सांथ ही परिजन के घर पर पहुंचकर ढाढस दिलाते हुए हत्यारे को जल्द से जल्द अपराधियो को जल्द गिरफ्तारी करवाने की बात बतायी। सांथ ही प्रदेश से आए लोगो ने राजद कमिटी की सात सदस्यसीए कमिटी का गठन कर अपने पार्टी विशेष को और डीजीपी बिहार हो सौपने और सरकार को मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की अपील भी किया है। सांथ ही यदि परिजन को किसी प्रकार की सुविधा मुहैया न होगी तो बाध्य होकर राजद कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

    गौतम कुमार द्वारा किया गया पोस्ट
    VIDEO:-

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad