• Breaking News

    अलविदा :-पंचतत्व मे विलीन हो अमर हो गए भारत रत्न वशिष्ठ बाबु नम आँखों से हूई भावभीनी विदाई

    We News 24 Hindi » पटना,बिहार
    ब्यूरो संवाददाता वशिष्ठ कुमार रिपोर्ट

    पटना :मुझे अलविदा ना कहना :-विश्व के महान गणितज्ञ भारत के अनमोल रत्न बिहार के लाल वशिष्ठ नारायन सिंंह जी के कल दुःखद रूप से उनके निधन के बाद आज गंगा तट पर महुली गाँव स्थित घाट पर उनकी अंतिम विदाई देने के लिये जुटे परिजनों के साथ हजारों लोगों ने अपने नम आँखों भावभीनी आखिरी  विदाई दिया। 


    उन्हें राजकीय सम्मान के साथ गार्ड आफ आनर देने के बाद उनके भतीजे ने उन्हें वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ मुखाग्नि दिया। मुखाग्नि के बाद धीरे धीरे आग लप्टो ने अपने आगोश मे बिहार के इस महान सपूत को  लेते हुए उन्हें पंचतत्व मे विलीन कर लिया। 


           इससे पहले उनके पैत्रिक गाँव बसंतपुर मे कल से ही उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिये हजारों लोगों भीड़ उमड़ती रही।जोकि यह शीलशीला अंतिम् समय तक चलता रहा। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप मे मंत्री जयकुमार सिंह उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़े :अच्छी खबर, उत्तर बिहार के लोगों के लिए IRCTC लेकर आया है आस्था ट्रेन

    इस महान विभूति को मेरी ओर से नम आँखों से आखिरी सलाम के साथ भावभीनी  सर्धाञ्जलि अर्पित है। आप सदा अमर हो गए। परमपिता पूर्ण ब्रह्म परमेश्वर से कामना करते है  आपको परमगति प्रदान करे ।

    काजल कुमारी द्वारा किया पोस्ट

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad