• Breaking News

    द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने लगाया पीपल और बरगद के पौधे

    We News 24 Hindi »पटना,बिहटाब्यूरो संवाददाता वशिष्ठ कुमार  की रिपोर्ट 

    पटना:बिक्रम आस पास:- द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने लगाया पीपल और बरगद के पौधे।

    आज पूरी दुनिया प्रदूषण के कारण कराह रही है। दिल्ली जैसे मेट्रो सिटीज की प्रदूषित आबोहवा समाचार पत्रों की हेडलाइंस बन रही है ।वैसे

    स्थिति में विक्रम अख्तियारपुर स्थित द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं। वे पृथ्वी को बचाने  मुहिम में लगातार वृक्षारोपण करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने पीपल और बरगद के पौधे लगाए। स्कूल के एकेडमिक इंचार्ज एके सिंह ने बताया कि पीपल और बरगद न सिर्फ इंसानों बल्कि अन्य जानवरों के लिए भी काफी फायदेमंद है। 



    ये भी पढ़े :दिल्ली पुलिस के पुलिस मुख्यालय के सामने अपनी रक्षा को लेकर घरना प्रदर्शन किया

    यह पेड़ हम सब को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है साथ ही साथ पक्षियों को संपूर्ण पोषण वाला आहार। हम सभी इंसानों को अपने जीवन काल में एक पीपल या बरगद का पौधा अवश्य लगाना चाहिए। वही मार्केटिंग हेड वीरू सिंह ने बताया कि स्कूल में आज से नामांकन का दौर शुरू हो चुका है और अतः आज का दिन की शुरुआत स्कूल प्रबंधन पौधारोपण करना सबसे बेहतर समझा।

    अंजलि कुमारी द्वार किया पोस्ट 


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad