• Breaking News

    ठोकर पर बाइक सवार की गिरने से हुई महिला की मौत,परिजनों ने.लालगंज फकुली मार्ग किया जाम

    We News 24 Hindi »वैशाली,बिहार
    ब्यूरो संवाददाता नागमणि की रिपोर्ट  

    वैशाली।रविवार की देर शाम लालगंज फकुली मुख्य मार्ग पर सेंट्रल पब्लिक सेकेंड्री स्कूल के द्वारा बनाए गए ठोकर पर बाइक सवार की गिरने से हुई महिला की मौत को लेकर सोमवार को उनके परिजनों ने स्कूल के समीप शव को रखकर लालगंज फकुली मार्ग जाम कर दिया. मृतक महादेवी उम्र 40 वर्ष जारंग बखरा बुजुर्ग गांव के पुरणटार पंचायत के वार्ड 13 विमल राय की पत्नी थी.जो रविवार की देर शाम अपने भगिना के साथ बाइक से लालगंज से अपने घर लौट रही थी.

    ये भी पढ़े :हैल्लो सीओ रीगा,मैं सीतामढ़ी डीएम बोल रही हूं


    इसी क्रम में स्कूल के सामने बने दो ठोकर ऊपर अनियंत्रित होकर बाइक महिला गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.जिसे इलाज के लिए लालगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की स्थिति गंभीर देख उसे हाजीपुर सदर रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को स्कूल के पास रखकर लालगंज फ़कुली मार्ग को पूरी तरह बाधित कर दिया. मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों में सुजीत राय,  जितेंद्र राय, देवनंदन राय,  रामसिंहहासन राय,धर्मदेव बैठा, देवेंद्र शाह, जय राम राय,सुबोध राय,अमरीश राय,दिलीप राय  आदि का कहना था कि स्कूल के द्वारा हाल ही में दो ठोकर बनवाया गया था. जिसके कारण यह घटना घटी मृतक के परिजन इसके लिए स्कूल पर कानूनी कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.जाम की सूचना मिलते ही लालगंज थाना पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को छुड़वाया 

    ये भी पढ़े :टाटा स्टील के एक्स वाइस प्रेसिडेंट ने द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को दिए बिजनेस के टिप्स

     क्या कहते है वीडियो:-
    इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राधा रमन मुरारी ने बताया कि किसी भी सड़क पर मनमाने ढंग से होकर बनवाना एक संज्ञेय अपराध है.ठोकर बनाने की प्रक्रिया होती है.इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही नियम वैध तरीके से ठोकर बनाया जाता है. जिससे कि आने जाने वाले लोगों को दूर से ही होकर होने का पता चल सके और वे अपने वाहन को नियंत्रित करें.विद्यालय द्वारा ठोकर बनाने की कोई सूचना प्रखंड को भी नहीं दिया गया है.इसके लिए जांचोपरांत विद्यालय पर कार्रवाई की जाएगी.साथ ही इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से भी की जाएगी.वही

    ये भी पढ़े :बड़ी खबर अजित पवार के बाद देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया


      क्या कहते है थानाध्यक्ष:-
    इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि जाम की सूचना मिलते ही मौके पर गश्ती दल को भेजकर जाम छुड़वाया गया और और वहां बने अवैध ढंग से ठोकर को जब देखा गया तो वह तोड़ दिया गया था.इसकी जांच की जा रही है जांचोपरांत इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी.सुनील कुमार थानाध्यक्ष लालगंज.


    हैदर अहमद द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad