• Breaking News

    BREAKING बिहटा पूर्व मुखिया हत्याकांड मामले में उज्जवल का बहनोई विपुल शर्मा गिरफ्तार' पुलिस कर रही है पूछताछ

    We News 24 Hindi »पटना,बिहार
    वशिष्ठ कुमार की रिपोर्ट
    पटना :बिहटा में हुए पूर्व मुखिया हत्याकांड  मामले में उज्जवल का बहनोई विपुल शर्मा गिरफ्तार पुलिस कर रही है पूछताछ विक्रम के उज्जवल और रानी तालाब के अंकित ने बिहटा के संजय राम की गोली मारकर की थी हत्या | 


    कृष्णा नगर कॉलोनी में 13 नवंबर को नौबतपुर की नवही पंचायत के पूर्व मुखिया के पति संजय कुमार की हुई हत्या को पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है बताया जाता है कि इस हत्याकांड का अंजाम देने वाले शूटर एवं उसके साथ ही नहीं अपनी चचेरी बहन से बाइक मांग का घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में गठित एसआईटी की टीम नेम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस काले रंग की पल्सर बाइक को बरामद कर लिया साथ ही बाइक मालिक के पति को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। 


    उसकी पहचान जानीपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी दिनेश शर्मा का पुत्र विपुल कुमार शर्मा के रूप में हुई है जो वर्तमान में बिहटा टोला के जिनपुरा रोड मे  मकान बनाकर रहता है बताते चलें कि विपुल शर्मा इस बार पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव भी लड़ चुका है। स्कूल में वार्षिक उत्सव में शामिल होने का बहाना बाइक मांग कर ले गया था उज्जवल पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को उसके चचेरे साले उज्जवल एवं उसके साथी अंकित ने अंजाम दिया है |

    उज्जवल विक्रम के दीना बीघा तथा उसके साथी रानी तालाब थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने वाला अंकित है। गिरफ्तार विपुल शर्मा बताया कि उसकी बाइक प्रियंका देवी के नाम से रजिस्टर्ड है उसकी ससुराल विक्रम की दीना बीघा में है। घटना के दिन वह अपनी ससुराल गया था जहां स्कूल में वार्षिक उत्सव में शामिल होने के लिए उसके बाइक उज्जवल मांग कर ले गया था इस घटना के बारे में और विशेष उसे कुछ नहीं पता |


    दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा उन्हें किसने किया इस्तेमाल
    पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि मृत की परिजनों ने चुनावी रंजिश में मनोज सिंह  मणिक  बाप बेटा गिरोह के द्वारा हत्या का शिकायत दर्ज कराई है जो सत्य प्रतीत हो रहा है हल्की उज्जवल एवं अंकित की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट होगा कि उसका किसने इस्तेमाल किया है।

    कविता चौधरी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad