• Breaking News

    महाराष्ट्र में सियासी तनातनी के बिच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद का कार्यभार संभाला






    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 


    महाराष्ट्र :में जारी सियासी तनातनी के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद का कार्यभार संभाल लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार उन्होंने इस कार्यकाल का पहला हस्ताक्षर मुख्यमंत्री राहत कोष की चेक पर किया। इससे पहले महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा दिए गए आमंत्रण के आदेश को रद करने को लेकर सु्प्रीम कोर्ट मंगलवार को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की ओर से दायर याचिका पर फैसला सुनाएगा।

    ,



    • 02:28 PM

      पराली पर सुप्रीम कोर्ट

       सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव से कहा, हम राज्य की हर सरकारी तंत्र को जिम्मेदार ठहराएंगे। आप इस तरह लोगों को मरने नहीं दे सकते। आप उपायों को लागू करने में सक्षम नहीं हैं दिल्ली का दम घुट रहा है। 


      Supreme Court asks Punjab Chief Secretary what steps have been taken to prevent stubble burning. Says, "How can you treat people like this & let them die. Tell us why stubble burning increased after our order. Why are you not able to check stubble burning. Is it not a failure?" https://twitter.com/ANI/status/1198885309196357632 
      Supreme Court says, 'Mr Chief Secretary (Punjab), we'll hold every machinery in the state responsible. You can’t let people die like this. Delhi is near suffocating. Because you aren't able to implement measures, doesn't mean people in Delhi-NCR should die and suffer from Cancer'

      38 people are talking about this


    • 02:23 PM

      पराली पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल

       सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव से पूछा कि पराली को जलने से रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। कोर्ट ने कहा आप इस तरह से लोगों को मरने के लिए कैसे छोड़ सकते हैं। हमें बताएं कि हमारे आदेश के बाद पराली जलाना क्यों बढ़ गया। आप इसकी जांच क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या यह विफलता नहीं है?



    • 02:19 PM

      लोकसभा स्थगित

      महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर जारी हंगामे के बाद लोकसभा कल दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।



    • 02:18 PM

      CPCB से मांगा रिपोर्ट

      सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) से दिल्ली में चल रहे कारखानों से पर्यावरण पर पड़ रहे खराब प्रभाव पर रिपोर्ट मांगा है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सीपीसीबी से राजधानी में चल रही फैक्ट्रियों की प्रकृति के बारे में विवरण देने को कहा है। 

      Supreme Court asks Central Pollution Control Board (CPCB) to file report on adverse impact on environment of the factories running in Delhi. A Bench headed Justice Arun Mishra also asks CPCB to file details on the nature of factories operating in the capital.

      View image on Twitter

      See ANI's other Tweets


    • 02:15 PM

      महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर संसद में हंगामा

      महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर हंगामे की वजह से राज्यसभा कल दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित। लोकसभा में भी हंगामा जारी। 



    • 02:06 PM

      शरद पवार ने कहा हमें वापस लाया जाएगा- अनिल पाटिल

      अनिल पाटिल ने कहा कि हमने शरद पवार साहब से कहा हम वापस आना और पार्टी में रहना चाहते हैं, उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हमें वापस लाया जाएगा और इसकी आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।



    • 02:04 PM

      कथित रूप से लापता अनिल पाटिल ने कहा- हम डर गए थे

      कथित रूप से लापता और एनसीपी नेताओं द्वारा दिल्ली से मुंबई लाए गए एनसीपी के विधायक अनिल पाटिल ने कहा कि जब हम होटल (दिल्ली में) पहुंचे, तो कम से कम 100-200 भाजपा कार्यकर्ता वहां मौजूद थे, साथ में पुलिस की बहुत सारी कार और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी मौदूद थे। हम डर गए थे।

      Anil Patil, NCP MLA who was reportedly missing & brought to Mumbai from Delhi by NCP leaders today: When we reached hotel (in Delhi) at least 100-200 BJP workers were present there along with a lot of police cars & personnel in civil dress, we were scared. (1/2)

      View image on Twitter

      78 people are talking about this


    • 01:34 PM

      देवेंद्र फडणवीस ने संभाला कार्यभार

       महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रालय पहुंचने के बाद इस कार्यकाल का पहला हस्ताक्षर मुख्यमंत्री राहत कोष की चेक पर किया। इसे मुख्यमंत्री द्वारा कुसुम वेंगुरलेकर को सौंप दिया गया।

      Chief Minister's Office, Maharashtra: CM Devendra Fadnavis’ first signature of this tenure was done on a CM Relief Fund cheque, on reaching Mantralaya, which was handed over to Kusum Vengurlekar by the Chief Minister.

      View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

      362 people are talking about this


    • 01:28 PM

      शिवसेना के विधायकों को होटल लेमन ट्री लाया गया

      समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार शिवसेना के विधायकों को ललित होटल से होटल लेमन ट्री में लाया गया, जहां वे पहले ठहरे थे।

      Mumbai: Shiv Sena MLAs have been brought to Hotel Lemon Tree, from Lalit Hotel where they were earlier lodged.

      View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

      141 people are talking about this


    • 01:26 PM

      दिल्ली में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता का प्रदर्शन

      महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के खिलाफ दिल्ली में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

      Delhi: Youth Congress workers hold protest against BJP-led government formation in Maharashtra.

      View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

      147 people are talking about this


    • 01:17 PM

      रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर हमला

      कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान भाजपा-शिवसेना को देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के लिए जनादेश मिला। कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या कर रही है और हमसे सवाल कर रही है। राज्य में भाजपा की जीत नैतिक और राजनीतिक जीत है।

      Union Minister Ravi Shankar Prasad: BJP-Shiv Sena got mandate to form govt with Devendra Fadnavis as CM. It's the Congress that is murdering democracy&questioning us on the same. BJP's win in state is both moral & political victory,which Congress is trying to hijack https://twitter.com/ANI/status/1198837427978137601 

      View image on Twitter

      60 people are talking about this


    • 01:14 PM

      मार्शलों के साथ झड़प पर- कांग्रेस सांसद हिबी ईडन

      कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कहा कि हम वेल में थे, जब तक वे वेल में प्रवेश नहीं करते तब-तक मार्शल से कोई संपर्क नहीं होता। उन्होंने हमसे बैनर लेने की कोशिश की और हमारे सहयोगियों ने इसका विरोध करने की कोशिश की।

    • 01:11 PM

      लोकसभा मार्शलों के साथ झड़प पर कांग्रेस सांसद हिबी ईडन

      लोकसभा मार्शलों के साथ झड़प की खबरों पर कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कहा कि हमने लोकसभा में वास्तविक मुद्दा (महाराष्ट्र) उठाया था और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया । दुर्भाग्य से हमें मार्शलों ने निकाल दिया। उन्होंने हमें जबरदस्ती धकेलने की कोशिश की। हमने इसे लेकर अध्यक्ष से शिकायत दर्ज कराई है।

      Congress MP Hibi Eden on reports of clash with Lok Sabha Marshals today: We had raised a very genuine issue (Maharashtra) in LS & protested in democratic manner. Unfortunately we were taken out by Marshals who tried to push us forcefully. We've filed complaint with the Speaker.

      View image on Twitter

      22 people are talking about this


    • 01:00 PM

      भाजपा ने नहीं कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की- रविशंकर प्रसाद

      कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि  भाजपा ने नहीं कांग्रेस ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ लोगों की जनादेश को चोरी कर लोकतंत्र की हत्या की।

      Congress, not BJP, 'murdered' democracy in Maharashtra by stealing people's mandate in league with Shiv Sena: Prasad

      44 people are talking about this


    • 12:57 PM

      लोकसभा की गरिमा को बनाए रखना चाहिए- रविशंकर प्रसाद

      कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी दलों को लोकसभा की गरिमा और महान परंपराओं को बनाए रखना चाहिए, सदन में अमर्यादित व्यवहार नहीं होना चाहिए।

      All parties should maintain sanctity and great traditions of Lok Sabha, House cannot be place of unruly behaviour: Ravi Shankar Prasad

      15 people are talking about this


    • 12:54 PM

      कांग्रेस नेताओं के अमर्यादित व्यवहार की निंदा- रविशंकर प्रसाद

       कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस नेताओं के अमर्यादित व्यवहार की भाजपा निंदा करती है। 

      BJP condemns Cong for 'unruly' behaviour of its MPs in Lok Sabha: Law Minister Ravi Shankar Prasad

      28 people are talking about this


    • 12:51 PM

      झारखंड में पीएम मोदी

       दौलतगंज में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने झारखंड को नक्सल मुक्त करने और यहां शांतिपूर्ण माहौल बनाने का प्रयास किया है।

    • 12:46 PM

      दौलतगंज में पीएम मोदी

      दौलतगंज में पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भाजपा के नेतृत्व में यहां एक मजबूत और स्थिर सरकार बने। 

    • 12:45 PM

      दौलतगंज में पीएम मोदी

       दौलतगंज में पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड, खासकर पलामू, हमेशा से भाजपा के लिए एक मजबूत किला रहा है। अगर आज देश भर में कमल खिल रहा है, तो यह यहां के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद के कारण है। यहां के लोग हमेशा कमल के लिए खड़े हुए हैं।

    • 12:31 PM

      बहुमत वाले दल को मौका मिलना चाहिए- एकनाथ शिंदे

      शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने गवर्नर को 162 विधायकों के समर्थन का पत्र दिया है। लोकतंत्र में, केवल बहुमत संख्या महत्व रखती है। 23 नवंबर को गठित  सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वे बहुमत साबित नहीं कर सकते हैं। बहुमत वाले दल को मौका मिलना चाहिए।

    • 12:27 PM

      ट्विटर बायो पर ज्योतिरादित्य सिंधिया

       ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर बायो में कांग्रेस पार्टी का जिक्र न होने को लेकर समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि एक महीने पहले ही मैंने ट्विटर पर अपना बायो बदला था। लोगों की सलाह पर मैंने अपना बायो छोटा कर लिया था। इस बारे में अफवाहें निराधार हैं। 

      Jyotiraditya Scindia to ANI, on no mention of Congress party in his Twitter bio: A month back I had changed my bio on Twitter. On people's advice I had made my bio shorter. Rumours regarding this are baseless.

      View image on Twitter

      594 people are talking about this


    • 12:20 PM

      अजीत पवार को पार्टी से निकाले जाने पर शरद पवार

      एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजीत पवार को पार्टी से निकाले जाने को लेकर कहा इसके  लिए कोई एक व्यक्ति फैसला नहीं लेता है। पार्टी को यह फैसला तब करना पड़ता है जब मामला उसके सामने आता है।



    • 12:14 PM

      किसी भी समय बहुमत साबित करने में सक्षम- जयंत पाटिल

      एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हम किसी भी समय महाराष्ट्र के राज्यपाल के समक्ष 162 विधायकों को लाने की स्थिति में हैं। 



    • 12:09 PM

      जयंत पाटिल- महाराष्ट्र में वर्तमान सरकार का गठन झूठे कागजात पर

      एनसीपी के जयंत पाटिल ने कहा कि आज सुबह 10 बजे, शिंदे जी, थोराट जी, चव्हाण जी, विनायक राउत जी, आजमी जी, केसी पाडवी और मैंने एनसीपी की ओर से, राज्यपाल को 162 विधायकों समर्थन की चिट्ठी सौंपी है। महाराष्ट्र में वर्तमान सरकार का गठन झूठे कागजात और दस्तावेजों के आधार पर किया गया है।



    • 11:56 AM

      सुप्रीम कोर्ट में मुकुल रोहतगी

      महाराष्ट्र भाजपा की ओर से मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस मामले में राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के लिए 14 दिन का समय दिया है, उचित समय 7 दिन हो सकता है। अभी सबसे महत्वपूर्ण बात प्रोटेम स्पीकर, शपथ, स्पीकर का चुनाव  की नियुक्ति की प्रक्रिया है।

    • 11:54 AM

      कल आएगा फैसला

       सुप्रीम कोर्ट  कल सुबह 10.30 बजे महाराष्ट्र मामले फैसला सुनाएगा। 



    • 11:52 AM

      सुप्रीम कोर्ट में मुकुल रोहतगी

      महाराष्ट्र भाजपा की ओर से मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि  महाराष्ट्र के राज्यपाल को 24 घंटे के भीतर फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश नहीं दिया जा सकता। फ्लोर टेस्ट कल नहीं होना चाहिए। इसके लिए उचित समय 7 दिन है।

    • 11:49 AM

      एनसीपी प्रमुख शरद पवार

      एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह एक तथ्य है कि भाजपा के पास बहुमत नहीं था और इसीलिए उन्होंने सरकार नहीं बनाई थी, उन्होंने शुरू में राज्यपाल को भी लिखा था कि उनके पास बहुमत नहीं है और इसलिए वह सरकार नहीं बनाएंगे।

    • 11:47 AM

      सुप्रीम कोर्ट में सिंघवी

      सुप्रीम कोर्ट में सिंघवी ने कहा कि मैं आज फ्लोर टेस्ट हारने से खुश हूं, लेकिन वे (भाजपा गठबंधन) फ्लोर टेस्ट नहीं चाहते हैं।



    • 11:33 AM

      दोनों दल फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार, तो देरी क्यों होनी चाहिए?- सिंघवी

      एनसीपी और कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जब दोनों दल फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, तो देरी क्यों होनी चाहिए? क्या एनसीपी का एक भी विधायक यहां कहता है कि हम भाजपा के गठबंधन में शामिल होंगे? 

      Abhishek Manu Singhvi representing NCP & Congress: When both the groups are open for Floor Test, why should there be a delay? Does a single NCP MLA here say we will join the BJP alliance? Is there a single covering letter saying this. This was the fraud committed on democracy.

      View image on Twitter

      36 people are talking about this


    • 11:30 AM

      सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल

      शिवसेना की ओर से पेश सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ने कहा कि फ्लोर टेस्ट 24 घंटे में होना चाहिए। हाउस के पूर्व सदस्य को वीडियोग्राफी और सिंगल बैलट के साथ इसका संचालन करना चाहिए। 

    • 11:28 AM

      महाराष्ट्र के गवर्नर ने उठाया सही कदम

      अजीत पवार के लिए पेश हुए वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि वे एनसीपी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और महाराष्ट्र के गवर्नर ने फडणवीस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर के सही कदम उठाया।

      Sr advocate Maninder Singh appears for Ajit Pawar, says he represents NCP and Maha guv rightly invited Fadnavis to form govt

      See Press Trust of India's other Tweets


    • 11:25 AM

      आखिर राष्ट्रपति शासन सुबह 5.17 पर क्यों रद किया गया- सिब्बल

       शिवसेना की ओर से पेश कपिल सिब्बल ने कहा कि आखिर राष्ट्रपति शासन सुबह 5.17 पर क्यों रद कर दिया गया। सुबह 8 बजे शपथ दिलाई गई थी? राष्ट्रपति शासन को सुबह 5.17 बजे निरस्त कर दिया गया, जिसका अर्थ है कि 5.17 से पहले सब कुछ हुआ।

      NCP-Congress-Shiv Sena joint petition in Supreme Court: Kapil Sibal, appearing for Shiv Sena asks, what was the national emergency that President rule was revoked at 5.17 and swearing in was at 8 am? President rule was revoked at 5.17 am that means everything happened before 5.17

      View image on Twitter

      56 people are talking about this


    • 11:19 AM

      याचिका पर हलफनामा दायर करेंगे- मुकुल रोहतगी

      महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- मैं याचिका पर हलफनामा दायर करूंगा। मामले में अंतरिम आदेश की जरूरत नहीं है।

    • 11:14 AM

      राज्यसभा भी स्थगित

       महाराष्ट्र के मुद्दे पर विपक्ष के सांसदों द्वारा नारेबाजी के बाद राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

    • 11:13 AM

      तुषार मेहता ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा

      गवर्नर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जनरल तुषार मेहता बोले- हमें 2-3 दिनों का समय दें और हमें जवाब दाखिल करने दें। राज्यपाल ने पूर्ण विवेक से 23 नवंबर को सबसे बड़ी पार्टी को आमंत्रित किया।

    • 11:11 AM

      लोकसभा स्थगित

       विपक्षी नेताओं द्वारा नारेबाजी जारी रखने के बाद लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित।



    • 11:10 AM

      लोकसभा में सरकार के खिलाफ नारे

      लोकसभा में विपक्षी दलों ने लगाए संविधान की हत्या बंद करो बंद करो के नारे। यह नारे प्रश्नकाल के दौरान लगे। 

      Opposition leaders raise slogan of 'Samvidhan ki hatya bandh karo, bandh karo' during Question Hour in Lok Sabha .

      View image on Twitter

      61 people are talking about this


    • 11:08 AM

      लोकसभा में राहुल गांधी

      लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं सदन में एक सवाल पूछना चाहता था, लेकिन इस सवाल का अभी कोई मतलब नहीं है क्योंकि लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है।

    • 11:07 AM

      सुप्रीम कोर्ट में जनरल तुषार मेहता

      सुप्रीम कोर्ट में जनरल तुषार मेहता ने कहा कि राज्यपाल ने तब राष्ट्रपति को पत्र लिखा और राष्ट्रपति शासन रद्द करने का अनुरोध किया। गवर्नर ने सबसे बड़े दल के नेता को आमंत्रित किया। देवेंद्र फडणवीस के पास 170 विधायकों का समर्थन है।

    • 11:03 AM

      गवर्नर ने बहुमत वाले गठबंधन को आमंत्रित किया

      तुषार मेहता ने कहा कि वर्तमान स्थिति यह है कि, सरकार को बनाने के लिए गवर्नर ने बहुमत वाले गठबंधन को आमंत्रित किया । देवेंद्र फडणवीस ने 11 निर्दलीय और अन्य विधायकों और अजीत पवार के पत्र समर्थन के पत्र के साथ सरकार बनाने का दावा किया।

    • 11:00 AM

      अजीत पवार के पत्र में क्या लिखा है

      तुषार मेहता ने कहा कि राज्यपाल को सौंपे गए अजीत पवार के 22 नवंबर के पत्र में लिखा है कि उन्हें एक स्थिर सरकार की जरूरत है और राष्ट्रपति शासन अनिश्चित काल तक नहीं चल सकता। पत्र में कहा गया है कि भाजपा ने पहले अजीत पवार को सरकार बनाने के लिए उनके साथ शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन उस समय एनसीपी विधायकों के अपर्याप्त समर्थन के कारण उन्होंने मना कर दिया था।

      Tushar Mehta for Guv says, Ajit Pawar's Nov 22 letter to Guv reads that he needs a stable govt & Pres rule can't go on indefinitely; letter says BJP had earlier asked Ajit Pawar to join them to form govt but at that time he had declined due to insufficient support from NCP MLAs.

      38 people are talking about this


    • 10:57 AM

      राज्यपाल के मूल पत्र को सुप्रीम कोर्ट को सौंपा गया

       सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के मूल पत्र को सुप्रीम कोर्ट को सौंपा। जो महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने को लेकर है। 

    • 10:55 AM

      एनसीपी के 54 विधायकों का समर्थन अजीत पवार से मिला

      महाराष्ट्र के राज्यपाल को 24 नवंबर को एनसीपी के 54 विधायकों का समर्थन अजीत पवार से मिला। पत्र में कहा गया है कि वह (अजीत पवार) एनसीपी विधायक दल के प्रमुख हैं और उनके पास 54 एनसीपी विधआयकों के हस्ताक्षर हैं।

    • 10:46 AM

      सुप्रीम कोर्ट में तुषार मेहता

      सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि शिवसेना को 56, NCP को 54, INC को 44 सीटें। हॉर्स ट्रेडिंग की बात हो रही थी, लेकिन गवर्नर ने संभवतः महसूस किया कि पूरी स्तबल ही चोरी हो गया है। मैं जवाब दाखिल करने के लिए समय मांग रहा हूं क्योंकि ऐसे प्रश्न हैं जिन पर चर्चा करने की आवश्यकता है। 

    • 10:42 AM

      सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

       सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के राज्यपाल और सीएम देवेंद्र फडणवीस के पत्रों को प्रस्तुत किया। 

      Solicitor General Tushar Mehta for Centre submits letters of Maha Governor and CM Devendra Fadnavis in SC

      See Press Trust of India's other Tweets


    • 10:40 AM

      सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

      सुप्रीम कोर्ट में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की संयुक्त याचिका पर सुनवाई शुरू। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मेरे पास मेरे पास मूल दस्तावेज हैं।

    • 10:39 AM

      विधानभवन पहुंचे अजीत पवार और यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण

       महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजीत पवार ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण को उनकी पुण्यतिथि पर, विधान भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की। 

    • 10:37 AM

      लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस

       महाराष्ट्र मामले को लेकर संसद में भी हंगामे के आसार। लोकसभा में कांग्रेस, IUML, TMC ने स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। 

    • 10:35 AM

      सुप्रीम कोर्ट में एनसीपी- कांग्रेस-शिवसेना की संयुक्त याचिका पर सुनवाई

       सुप्रीम कोर्ट में एनसीपी- कांग्रेस-शिवसेना की संयुक्त याचिका : कपिल सिब्बल (शिवसेना का प्रतिनिधित्व) और अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस-एनसीपी का प्रतिनिधित्व), मुकुल रोहतगी (महाराष्ट्र भाजपा का प्रतिनिधित्व) और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सुप्रीम कोर्ट में मौजूद हैं।

      Joint petition by NCP-Congress-Shiv Sena in SC: Kapil Sibal (representing Shiv Sena) and Abhishek Manu Singhvi (representing Congress-NCP), Mukul Rohatgi (representing Maharashtra BJP) and Solicitor General Tushar Mehta present in the court room at the Supreme Court. https://twitter.com/ANI/status/1198828783567945728 

      37 people are talking about this


    • 10:33 AM

      सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थोड़ी ही देर में होगी शुरू

      महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के खिलाफ एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना द्वारा संयुक्त रूप से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है।

      Today's hearing in Supreme Court, on petition jointly filed by the NCP-Congress and Shiv Sena against the formation of BJP-led government in Maharashtra, to begin shortly.

      View image on Twitter

      20 people are talking about this


    • 10:28 AM

      कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेता गवर्नर से मिलने पहुंचे

       कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेता गवर्नर से मिलने राजभवन पहुंचे।



    • 10:26 AM

      मुकुल रोहतगी ने क्या कहा

      महाराष्ट्र भाजपा के लिए पेश हुए सुप्रीम कोर्ट में मुकुल रोहतगी ने कहा कि आज गवर्नर का रिकॉर्ड रखा जाएगा। मैंने देखा है कि फडणवीस के पत्र के साथ ही अजीत पवार द्वारा विधायक दल के प्रमुख के रूप में एक पत्र था, जिसमें सभी एनसीपी विधायकों के हस्ताक्षर थे। गवर्नर उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण देने में सही थे।

      M Rohatgi,appearing for BJP in SC: Today,record of Guv to be placed. I've seen that along with letter of Fadnavis there was a letter by Ajit Pawar as head of legislative party with signatures of all NCP MLAs.Guv was right in granting an invitation to him to form govt

      View image on Twitter

      81 people are talking about this


    • 10:17 AM

      ऑपरेशन कमल' की आवश्यकता क्यों- संजय राउत

      शिवसेना के नेता संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कमल में चार लोग हैं; सीबीआइ, ईडी, आयकर विभाग और पुलिस ने ऑपरेशन कमल चलाया है। लेकिन इससे यहां कोई नतीजा नहीं निकलेगा। अगर आपके पास बहुमत है तो आपको ऑपरेशन कमल की आवश्यकता क्यों है?

    • 10:09 AM

      राज्यपाल से मिलेंगे शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के नेता

      शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि आज शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के नेता राज्यपाल से मिलने जाएंगे।

      Sanjay Raut, Shiv Sena: Today Shiv Sena-NCP-Congress will go to meet Governor.

      View image on Twitter

      98 people are talking about this


    • 10:05 AM

      महाराष्ट्र के मुद्दे को गंभीरता से लेंगे- कांग्रेस

      कांग्रेस पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक के बाद के सुरेश ने कहा कि हम महाराष्ट्र के मुद्दे को गंभीरता से लेंगे। हम दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाएंगे। सरकार अरुणाचल से गोवा, अब कर्नाटक और फिर महाराष्ट्र तक लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हमने पहले से ही समान विचारधारा वाले दलों के साथ इसपर चर्चा की है। 

      K Suresh, Congress after party's Parliamentary Strategy Group meet: We'll seriously raise issue of Maharashtra. We'll stall proceedings in both Houses. Govt is killing democracy from Arunachal to Goa, now Karnataka&then Maharashtra.We've already discussed with like-minded parties https://twitter.com/ANI/status/1198803388437106688 

      View image on Twitter

      26 people are talking about this


    • 10:02 AM

      शिवसेना नेता अनिल देसाई सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

      शिवसेना नेता अनिल देसाई सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के खिलाफ एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना द्वारा संयुक्त रूप से दायर याचिका पर कुछ ही देर में सुनवाई शुरू होगी। 

      Delhi: Shiv Sena leader Anil Desai arrives at the Supreme Court; SC to continue to hear today the petition jointly filed by the NCP-Congress and Shiv Sena against the formation of BJP-led government in Maharashtra

      View image on Twitter

      See ANI's other Tweets


    • 09:54 AM

      देवेंद्र फडणवीस को महसूस करना चाहिए कि उनके पास बहुमत नहीं

      एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को महसूस करना चाहिए कि उनके पास बहुमत नहीं है। उन्हें एहसास होना चाहिए कि उन्होंने गलती की है। यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं, तो हम निश्चित रूप से सरकार को सदन के पटल पर पराजित करेंगे।

      NCP leader Nawab Malik: Devendra Fadnavis must realise that he does not have a majority. He should realise that he has made a mistake. If he doesn't resign, we will certainly defeat the government on the floor of the House. https://twitter.com/ANI/status/1198818499314929665 

      74 people are talking about this


    • 09:53 AM

      गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को बाघ आरक्षित घोषित करने का निर्णय

      छत्तीसगढ़: रायपुर में सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कल आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड की 11 वीं बैठक में राज्य के कोरिया जिले के अंतर्गत गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को बाघ आरक्षित घोषित करने का निर्णय लिया गया।



    • 09:51 AM

      अजीत पवार को इस्तीफा दे देना चाहिए

       एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि हमारे पास 165 विधायकों का समर्थन है। एनसीपी के 53 विधायक हमारे साथ हैं। अजीत पवार ने गलती की है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

    • 09:45 AM

      भारतीय वायु सेना के कमांडरों का सम्मेलन

       रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में भारतीय वायु सेना के कमांडरों के सम्मेलन की अध्यक्षता की।

      Defence Minister Rajnath Singh chairs Indian Air Force Commanders' Conference in Delhi.

      View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

      34 people are talking about this


    • 09:21 AM

      कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक

       अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आज़ाद, केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए 10 जनपथ (पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आधिकारिक निवास) पहुंच गए हैं।

      Delhi: Adhir Ranjan Chowdhury, Ghulam Nabi Azad, KC Venugopal and other leaders of Congress party arrive at 10 Janpath (official residence of party interim president Sonia Gandhi), for Congress Parliamentary Strategy Group meet.

      View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

      24 people are talking about this


    • 09:09 AM

      पी चिदंबरम से मिलने पहुंचे शशि थरूर

       कांग्रेस नेता शशि थरूर और कार्ति चिदंबरम पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे।

      Delhi: Congress leaders Shashi Tharoor and Karti Chidambaram arrive at Tihar Jail to meet P Chidambaram.

      View image on TwitterView image on Twitter

      137 people are talking about this


    • 09:06 AM

      अजीत पवार से मिलने पहुंचे छगन भुजबल

      राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के आवास पर उनसे बात करने पहुंचे।

    • 08:51 AM

      महाराष्ट्र मुद्दे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव

      लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, और लोकसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप के सुरेश ने महाराष्ट्र मुद्दे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया है।

      Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury, and Congress' Chief Whip in Lok Sabha, K Suresh have given adjournment motion notice in the House on issue. (file pics)

      View image on TwitterView image on Twitter

      36 people are talking about this


    • 08:50 AM

      राज्यसभा में नोटिस

       राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।

      Rajya Sabha MP Binoy Viswam has given Suspension of Business Notice in Rajya Sabha under rule 267 over 'Maharashtra government formation'.

      View image on Twitter

      See ANI's other Tweets


    • 08:47 AM

      चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान

       चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान। पश्चिम बंगाल में तीन और उत्तराखंड में एक सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच जारी।

    • 08:25 AM

      झारखंड में पीएम मोदी

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। यहां 30 नवंबर से चुनाव शुरू होने जा रहे हैं।

    • 08:17 AM

      पार्टी के 52 विधायक हमारे पास- एनसीपी

      राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि पार्टी के 52 विधायक हमारे पास वापस आ गए हैं, एक दो और हमारे संपर्क में है।

      Nationalist Congress Party (NCP) leader Nawab Malik, to ANI: 52 MLAs of the party have come back to us, one more is in touch with us. (file pic)

      View image on Twitter

      59 people are talking about this


    • 08:15 AM

      शरद पवार और अजीत पवार के बीच ट्विटर वॉर

      शरद पवार और अजीत पवार के बीच ट्विटर वॉर पर एनसीपी के छगन भुजबल ने कहा कि दो पार्टियों का गठन किया गया है। पवार साहब भी उनके (अजित पवार) जैसे विचारों को आगे रख रहे हैं। लोग समझ जाएंगे सही और गलत क्या है।

      Chhagan Bhujbal, NCP when asked,"what is your view on the Twitter war between Sharad Pawar & Ajit Pawar": Two parties have been formed. Pawar Sahab is also keeping forward his views like him (Ajit Pawar). People will understand what is right and wrong.

      View image on Twitter

      17 people are talking about this


    • 08:07 AM

      संसद में भी महाराष्ट्र का मुद्दा उठ सकता है

       माना जा रहा है कि संसद में भी महाराष्ट्र का मुद्दा उठ सकता है।विपक्ष को सरकार के खिलाफ नया मुद्दा मिल गया। ऐसे में दोनों सदन में हंगामे के आसार हैं।

    • 08:05 AM

      रविवार को सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ

      रविवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तीनों पार्टियों की संयुक्त याचिका पर केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को नोटिस जारी किया। 

    • 08:04 AM

      महाराष्ट्र मामले में सुनवाई

      जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच महाराष्ट्र मामले में  सुनवाई कर रही है।

    • 08:03 AM

      महाराष्ट्र मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

      महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा दिए गए आमंत्रण के आदेश को रद करने को लेकर सु्प्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की ओर से दायर याचिका पर आज फिर सुनवाई होगी।
    • रौशनी कुमारी  द्वारा  किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad