• Breaking News

    अच्छी खबर, उत्तर बिहार के लोगों के लिए IRCTC लेकर आया है आस्था ट्रेन

    फाइल तस्वीर 
    We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर,बिहार
    ब्यूरो संवाददाता नागमणि की रिपोर्ट

    मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के लोगों के लिए IRCTC लेकर आया है आस्था ट्रेन ये ट्रेन  दक्षिण भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाएगी यह ट्रेन 18 नवंबर को रक्सौल रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर सुबह के 07:00 बजे पहुंच जाएगी। 


    यहां से सुबह 08:00 खुलेगी और सीतामढ़ी सुबह 09:55 बजे पहुंचेगी। यहां से दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए 17:00 बजे पटना पहुंचेगी। दस मिनट का ठहराव कर आसनसोल के लिए प्रस्थान करेगी। 19 नवंबर को 01:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यहां से खुलकर 20 नवंबर की शाम 17:45 बजे रानीगंज होते तिरुपति पहुंचेगी। जहां सभी श्रद्धालु रात्रि विश्राम धर्मशाला में करेंगे। 21 नवंबर को पूरे दिन और रात का ठहराव उसी धर्मशाला में होगा।

     जहां से सभी श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी का दर्शन कराया जाएगा। 22 नवंबर की रात 23:00 बजे आस्था ट्रेन प्रस्थान करेगी जो 23 नवंबर की शाम 15:00 रामेश्वरम पहुंचेगी। यहां सभी तीर्थ यात्रियों को रामनाथ स्वामी मंदिर व भगवान शिव मंदिर का दर्शन कराया जाएगा । रात्रि विश्राम के बाद 24 नवंबर की सुबह 10 बजे ट्रेन मदुराई के लिए प्रस्थान करेगी। उसी दिन 14:00 बजे मदुरई पहुंचेगी। यहां से 22:30 बजे कन्याकुमारी, नगरकोली के लिए प्रस्थान करेगी।


    इस बीच सभी श्रद्धालुओं को माता मीनाक्षी मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। यहां से 26 नवंबर की सुबह 04:30 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। जहां विवेकानंद मंदिर तथा महात्मा गांधी मंडप का भ्रमण कराया जाएगा। 26 नवंबर की सुबह के 10 बजे कन्याकुमारी से प्रस्थान करेगी। उसी दिन दोपहर 12 बजे त्रिवेंद्रपुरम पहुंचेगी।

     त्रिवेंद्रपुरम में रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं को पद्मम नवास स्वामी मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। यह ट्रेन 26 नवंबर की रात त्रिवेंद्रपुरम से प्रस्थान कर 28 नवंबर की शाम 18:30 शाखी गोपाल होते हुए पुरी पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम कर 29 नवंबर की सुबह सभी तीर्थ यात्रियों को भगवान जगन्नाथ का दर्शन कराया जाएगा। फिर यह ट्रेन 29 नवंबर की रात 22:00 बजे वापसी की यात्रा शुरू करेगी। जो 1 अगस्त को दरभंगा, सीतामढ़ी होते रक्सौल 08:00 पहुंचेगी। इसकी जानकारी आईआरसीटीसी के मैनेजर राम शंकर ने दी है।

    अनुज कुमार सिंह द्वारा कियाक गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad