• Breaking News

    बिहटा थाना के डिहरी ग्राम में किसान चौपाल का आयोजन


    We News 24 Hindi »बिहटा,पटना
    बिहटा से वशिष्ट कुमार रिपोर्ट

    पटना: जिला के अंतर्गत   बिहटा थाना के डिहरी ग्राम में हरेराम पाण्डे किसान सलाहकार एवं  शशी कुमार किसान सलाहकार के द्वारा   किसान चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें किसान के योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी। 

    इस चौपाल में सभी किसान ने भाग लिया।और अपनी समस्या किसान समन्वयक के समक्ष रखा। किसानों का कहना है कि हम लोग को किसी भी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है । इसपर  किसान सलाहकार के द्वारा आश्वासन दिया  गया कि सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी ।  

    ईस चौपाल में किसान बहुत हीं बढ़ चढ़ कर भाग लिए और पड़ोसी गाँव से भी किसान उपस्थित हुए ।  किसान भाईयों का कहना है कि इस तरह से चौपाल महीने में एक बार आवश्य लगना चाहिए ।   

    ये भी पढ़े :VIDEO:पटना हथियार का लाइसेंस दे सरकार नहीं तो अपना हथियार रखेंगे जनप्रतिनिधि

    मौके पर उपस्थित रमेश सिंह उप मुखिया,  किसान श्री राजकुमार सिंह, श्री सहजान्द सिंह, श्री रामकुमार सिंह, श्री उमेश सिंह, श्री नरायन सिंह, श्री अखिलेश सिंह सिकरिया, श्री सचितानंद सिंह, श्री अक्षेबर सिंह, श्री दिनेश सिंह सिकन्दरपुर, श्री सिद्धनाथ सिंह, श्री  पंचा सिंह, श्री  मनोरंजन सिंह सिकरिया,  श्री चन्द्रभूषण सिंह, श्री मधेश्वर सिंह,  श्री मिथिला सिंह, श्री  सुरेश सिंह, श्री  शियाराम सिंह, श्री  मेघनाथ सिंह,   श्री शैलेन्द्र सिंह , श्री रामायण पाण्डेय, अमित कुमार, झुलन कुमार, ललन कुमार, पंकजेश कुमार, मुकेश कुमार, रौशन कुमार  तथा समस्त ग्रामीण  किसान उपस्थित हुए । सभी किसानों का कहना है कि ईस तरह से चौपाल लगता रहे ताकि किसान भाईयों को नये नये तकनीकी कि जानकारी मिल सके और किसान उत्साहित हो ।

    रौशनी कुमारी  द्वारा  किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad